Indian Railways शुरू करने जा रहा OTP आधारित सर्विस, इन चीजों में होगा बदलाव
रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि जल्द ही रेलवे अपनी पार्सल ट्रेन के लिए OTP आधारित डिजिटल लॉक सिस्टम लाने जा रहे हैं ताकि पार्सल को चोरी होने से बचाया जा सकें। बता दें कि यह प्रणाली आमतौर पर ट्रकों में स्मार्ट लॉक की तरह इस्तेमाल की जाती है।
By Ankita PandeyEdited By: Ankita PandeyUpdated: Thu, 23 Feb 2023 01:10 PM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। रेलवे की पार्सल सुविधा काफी पुराने है। भारी तादाद में सामान को एक जगह से दूसरी जगह पहुंचाने के लिए इसका इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन कभी -कभी आपको सामानों की चोरी की खबरें सुनाई देती है।
ऐसे स्थिति में भारतीय रेलवे ने एक नए समाधान को लाने की ओर इशारा किया है। आइये इसके बारे में जानते हैं।
डिजिटल लॉकिंग सिस्टम
एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को कहा कि रेलवे की माल और पार्सल ट्रेनों में चोरी को रोकने के लिए जल्द ही OTP आधारित डिजिटल लॉकिंग सिस्टम पेश किया जाएगा। यह प्रणाली आमतौर पर ट्रकों में उपयोग की जाती है, जहां एक स्मार्ट लॉक की जरूरत होती है। ये स्मार्ट लॉक जीपीएस सक्षम होता है, जिससे चोरी होने की स्थिति में वाहन की लाइव ट्रैकिंग की की जा सकती है।यह भी पढ़ें - मेडिकल केयर में नई पारी खेलेगा Amazon, One Medical का किया टेकऑवर 29,000 करोड़ रुपये की डील हुई फाइनल
OTP आधारित होगा लॉकिंग सिस्टम
अधिकारियों ने बताया कि यह सिस्टम पूरी तरह से सुरक्षित OTP पर आधारित होगा, जिसका इस्तेमाल खुली और बंद दोनों तरह की गाड़ियों के लिए किया जाएगा। यात्रा के दौरान सामान को पाने आसान नहीं होगा। यह एक ओटीपी के माध्यम से खोला जाएगा। बता दे कि अभी केवल ट्रेनों को सील किया जाता है और हर स्टेशन पर यह सुनिश्चित किया जाता है कि सील टूटी ना हो। इस नए सिस्टम से कई समस्याएं दूर हो जाएंगी।