Confirm Train Ticket: गर्मी की छुट्टियों में क्या कंफर्म होगी आपकी ट्रेन टिकट? यह Code दूर कर देगा सारी कंफ्यूजन
गर्मी की छुट्टियां शुरू होने वाली है। ऐसे में लोग धड़ाधड़ ट्रेन की टिकट पर बुक कर रहे हैं। कई लोग वेटिंग टिकट ले लेते हैं और कंफर्म होने का इंतजार करते हैं। अगर पहले से ही यात्री को पता चल जाए कि टिकट कंफर्म होने की संभावना क्या है तो यह काफी अच्छा होगा। आइए जानते हैं कि किस टिकट कोड में टिकट कंफर्म के चांस ज्यादा है।
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। गर्मी की छुट्टियों में भी ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों की मारामारी रहती है। कंफर्म के साथ वेटिंग टिकट वाले भी ट्रेन में सफर करते हैं। हालांकि, भीड़ को कंट्रोल करने के लिए भारतीय रेलवे द्वारा कई स्पेशल ट्रेनें चलाई जाती है।
ट्रेन की टिकट जब बुक की जाती है तो उस पर कोड आता है। हम उन कोड को नजरअंदाज कर देते हैं। वैसे तो वो कोड बड़े काम का है। दरअसल, उस कोड से आसानी से जाना जा सकता है कि टिकट कंफर्म होने की क्या संभावना है। चलिए, आज हम आपको उन कोड के बारे में बताते हैं।
कितने तरह की होती है वेटिंग टिकट
भारतीय रेलवे कई तरह की वेटिंग टिकट जारी करती है। इसके बारे में कई यात्रियों को पता नहीं होता है। अगर आप वेटिंग टिकट को ध्यान से देखें तो उस GNWL, RLWL, PQWL, RLGN, RSWL इनमें से कोई एक कोड लिखा होगा। इस कोड के जरिये आप जान सकते हैं कि टिकट कंफर्म होने की संभावना कितनी है।
GNWL
GNWL का अर्थ जनरल वेटिंग लिस्ट होती है। इसे वेटिंग टिकट के वक्त जारी किया जाता है। यह टिकट जब आप ओरिजनल स्टेशन से सफर करते हैं तब मिलती है।उदाहरण के तौर पर अगर आप दिल्ली से बनारस के लिए सफर कर रहे हैं और दिल्ली से टिकट लेते हैं तब आपको यह टिकट मिलता है। अगर आप गाजियाबाद से सफर शुरू करेंगे तब आपको यह टिकट नहीं मिलेगा।यह भारतीय रेलवे का कॉमन वेटिंग लिस्ट है। इसका कंफर्म होने के चांस काफी ज्यादा होते हैं। इसमें जब ट्रेन चलती है और बर्थ खाली होता है तो टिकट जल्द ही कंफर्म हो जाती है।
यह भी पढ़ें- PM Awas Yojana को लेकर क्या हैं नियम और पात्रता, आवेदन से पहले ही जान लें योजना से जुड़ी सभी जानकारी