Move to Jagran APP

Indian Railways के इस मिशन को मिला गजब का रिस्पॉन्स, जानिए इससे जुड़े सभी डिटेल

Indian Railways अपनी सेवाओं को विश्वस्तरीय बनाने के लिए कई कदम उठा रहा है। इसमें नवाचार को बढ़ावा देना भी शामिल है। स्टार्टअप और इनोवेटिंग कंपनियां इस मिशन में शामिल हो रही हैं। इससे रेलवे की तस्वीर बदल सकती है।

By Siddharth PriyadarshiEdited By: Updated: Fri, 04 Nov 2022 08:49 PM (IST)
Hero Image
Indian Railways Innovation Portal for innovation challenges, know details
नई दिल्ली, एजेंसी। Indian Railways द्वारा शुरू की गई नवाचार चुनौतियों में भाग लेने के लिए इस साल जून में लॉन्च किए गए भारतीय रेलवे इनोवेशन पोर्टल पर 768 संस्थाओं ने पंजीकरण कराया है। एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, पोर्टल पर 13 नवाचार चुनौतियों को अपलोड किया गया है। अब तक इनके लिए 311 प्रस्ताव मिले हैं।

रेलवे द्वारा जारी की गई एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि सभी प्रस्तावों का मूल्यांकन दो चरणों की प्रक्रिया के माध्यम से किया जा रहा है। कुछ इनोवेशन चैलेंज को पहले ही अंतिम रूप दे दिया गया है। इनोवेशन पोर्टल पर अब तक अपलोड किए गए 13 प्रॉब्लम स्टेटमेंट के खिलाफ कुल 311 ऑफर मिले हैं।

क्या है इनोवेशन चैलेंज

इनोवेशन चैलेंज में रेलवे ने रेलवे टांसपोर्ट से संबंधित कुछ चुनौतियां पेश की हैं। सोल्यूशन का हिस्सा बनने के लिए कंपनियों से बोलियां आमंत्रित की गई हैं। 9 चुनौतियों के लिए चरण-1 का मूल्यांकन पूरा हो गया है। 07 चुनौतियों के लिए चरण-2 पर विचार किया जा रहा है। रेलवे ने अपने बयान में कहा है कि भारी सामान की ढुलाई के लिए वैगनों के लिए बेहतर इलास्टोमेरिक पैड (ईएम पैड) के डिजाइन के लिए चरण -2 का मूल्यांकन 20 अक्टूबर, 2022 को संपन्न हुआ। एलओए रेलवे के अनुदान के हिस्से की मंजूरी के बाद जारी किया जाएगा।

स्टार्टअप दिखा रहे रुचि

क्षेत्रीय रेलवे/पीयू/आरबी द्वारा भारतीय रेलवे नवाचार नीति पर कुल 131 कार्यशालाएं/बैठकें आयोजित की गई हैं, जिनमें लगभग 1,560 स्टार्टअप/इनोवेटर्स ने जागरूकता के लिए भाग लिया। इसके तहत 10 से अधिक साइट का दौरा किया गया। आईआईएम बैंगलोर और सीआईआई के साथ बैठक भी आयोजित की गईं।

ये भी पढ़ें-

Railway News: मुंबई वापसी को स्पेशल ट्रेनों का इंतजाम करेगा रेलवे, नौ को होगा संचालन

Railway News: रेल मंत्रालय का फैसला, अब डीआरएम नहीं बढ़ा सकेंगे प्लेटफार्म टिकट के दाम