Move to Jagran APP

Indian Rupee vs Dollar: अमेरिकी डॉलर के मुकाबले आज कमजोर हुआ रुपया, 4 पैसे की गिरावट

Indian Rupee vs Dollar घरेलू इक्विटी बाजार में 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 23.73 अंक या 0.04 प्रतिशत की गिरावट के साथ 63119.43 पर कारोबार कर रहा था। व्यापक एनएसई निफ्टी 5.90 अंक या 0.03 प्रतिशत बढ़कर 18722.05 पर पहुंच गया।

By Siddharth PriyadarshiEdited By: Siddharth PriyadarshiUpdated: Wed, 14 Jun 2023 11:02 AM (IST)
Hero Image
Indian Rupee vs Dollar rate today 14th June 2023
मुंबई, बिजनेस डेस्क। घरेलू शेयर बाजारों में नरमी के रुख के बीच बुधवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया चार पैसे की गिरावट के साथ 82.29 रुपये प्रति डॉलर पर आ गया। विदेशी मुद्रा व्यापारियों ने कहा कि रुपया एक संकीर्ण दायरे में कारोबार कर रहा है क्योंकि निवेशक यूएस फेड ब्याज दर के फैसले का इंतजार कर रहे हैं।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा में, घरेलू इकाई 82.28 पर खुली, फिर पिछले बंद के मुकाबले 4 पैसे की गिरावट दर्ज करते हुए गिरकर 82.29 पर आ गई। मंगलवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 82.25 पर बंद हुआ था।

आज क्यों हुई रुपये में गिरावट?

सीआर फॉरेक्स एडवाइजर्स के प्रबंध निदेशक अमित पाबरी ने कहा कि

रुपये में मजबूती के रुझान का समर्थन करने वाले कारकों में मजबूत फंडामेंटल, निरंतर एफआईआई प्रवाह और डॉलर इंडेक्स का कमजोर होना शामिल है। हालांकि, रुपये के मूल्य में बहुत तेजी की उम्मीद नहीं है, क्योंकि चीनी मुद्रा में गिरावट से इसका लाभ सीमित हो सकता है। चीन में बढ़ती मंदी के कारण वहां के केंद्रीय बैंक को दर में कटौती पर विचार करना पड़ सकता है।

USDINR विनिमय दर 81.80-82.80 की सीमा के भीतर रहने की उम्मीद है। जानकारों ने आयातकों को 82-81.80 के स्तर के पास किसी भी गिरावट के खिलाफ हेजिंग करने की सलाह दी जाती है, जबकि निर्यातकों को कार्रवाई करने से पहले 82.50-60 के स्तर की ओर किसी भी पुलबैक की प्रतीक्षा करनी चाहिए।

क्या है डॉलर सूचकांक का लेबल?

डॉलर सूचकांक, जो छह मुद्राओं के मुकाबले ग्रीनबैक की ताकत का अनुमान लगाता है, 0.05 प्रतिशत गिरकर 103.28 पर आ गया। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा 0.08 प्रतिशत बढ़कर 74.35 डॉलर प्रति बैरल हो गया। विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) मंगलवार को पूंजी बाजार में शुद्ध खरीदार थे, क्योंकि उन्होंने एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार 1,677.60 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।