Indian Rupee vs Dollar: डॉलर के सामने आज कमजोर पड़ा रुपया, 7 पैसे गिरकर हुआ बंद
मंगलवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया कमजोर हुआ। रुपया आज 7 पैसे गिरकर 81.88 पर बंद हुआ। विशेषज्ञों के मुताबिक घरेलू शेयरों के कमजोर प्रदर्शन से निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई जिससे रुपया कमजोर हुआ। आज डॉलर के मुकाबले रुपया 81.74 पर खुला जो शुरुआत में 81.67 के उच्चतम स्तर पर था। और दिन के अंत में 81.88 रुपये (अनंतिम) पर बंद हुआ।
By Gaurav KumarEdited By: Gaurav KumarUpdated: Tue, 25 Jul 2023 06:17 PM (IST)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क: मंगलवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया कमजोर होकर बंद हुआ। रुपया आज 7 पैसे गिरकर 81.88 पर बंद हुआ। जानकारों में मुताबिक घरेलू इक्विटी में नरम रुख ने निवेशकों की भावनाओं को प्रभावित किया है जिसकी वजह से रुपया कमजोर हुआ है।
विदेशी मुद्रा व्यापारियों के मुताबिक विदेशी बाजार में अमेरिकी डॉलर की मजबूती ने निवेशकों की भावनाओं को और प्रभावित किया।
मजबूती के साथ खुला था रुपया
इंटरबैंक फॉरेंन एक्सचेंज में आज रुपया, डॉलर के मुकाबले 81.74 पर खुला और शुरुआत में 81.67 के उच्च स्तर को पहुंच गई। हालांकि, रुपये ने शुरुआती लाभ को खोते हुए दिन के अंत में दिन पिछले बंद से 7 पैसे कम होकर 81.88 (अनंतिम) पर बंद हुआ। सोमवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 81.81 पर बंद हुआ था।मजबूत हुआ डॉलर इंडेक्स
6 करेंसी के मुकाबले डॉलर की ताकत बताने वाला डॉलर इंडेक्स 0.12 प्रतिशत बढ़कर 101.46 पर पहुंच गया।वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा 0.18 प्रतिशत की मामूली गिरावट के साथ 82.59 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसंधान विश्लेषक दिलीप परमार ने कहा कि
विदेशी फंडों के प्रवाह और कमजोर डॉलर से रुपये को फायदा होने की संभावना है, लेकिन जब हमारे पास बड़ी मात्रा में विदेशी मुद्रा भंडार (600 बिलियन अमेरिकी डॉलर) है, तो तेज सराहना उचित नहीं हो सकती है।