उतार-चढ़ाव भरे सत्र में मामूली बढ़त के साथ बंद हुए भारतीय शेयर बाजार
उतार चढ़ाव भरे कारोबारी सत्र के बाद भारतीय शेयर बाजार मामूली बढ़त के साथ बंद हुए। सेंसेक्स 18 अंक चढ़कर 28372 के स्तर पर और निफ्टी 11 अंकों की तेजी 8726 के स्तर पर बंद हुआ
By MMI TeamEdited By: Updated: Wed, 14 Sep 2016 04:34 PM (IST)
नई दिल्ली। उतार चढ़ाव भरे कारोबारी सत्र के बाद भारतीय शेयर बाजार मामूली बढ़त के साथ बंद हुए। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 18 अंक चढ़कर 28372 के स्तर पर और निफ्टी 11 अंकों की तेजी 8726 के स्तर पर बंद हुआ। आज के कारोबारी सत्र में मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में अच्छी खरीदारी देखने को मिली। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर दोनों ही इंडेक्स 1 फीसदी से ज्यादा की बढ़त के साथ बंद हुए।
बैंकिंग शेयरों में दिखी तेजी सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर आईटी को छोड़ सभी इंडेक्स बढ़त के साथ बंद हुए। आईटी इंडेक्स 0.69 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ। जबकि सरकारी बैंक 2.60 फीसदी, ऑटो 0.73 फीसदी इंडेक्स में सबसे ज्यादा तेजी दिखी। दिग्गज शेयरों की बात करें तो निफ्टी में शुमार शेयरों में से 31 बढ़त के साथ और 20 गिरावट के साथ बंद हुए। सबसे ज्यादा तेजी बैंक ऑफ बडौदा (4.20%), यस बैंक (4.06%), टाटा मोटर्स डीवीआर (2.88%), अदानी पोर्ट्स (2.77%), एसीसी (2.46%) के शेयरों में रही। जबकि गिरावट बॉश (2.03%), कोल इंडिया (1.65%), ओएनजीसी (1.16%), टासीएस (1.15%) और सन फार्मा (1%) के शेयरों में रही।उतार-चढ़ाव भरा रहा कारोबारी सत्र
आज सुबह भारतीय शेयर बाजार की शुरूआत हल्की बढ़त के साथ हुई जरूर लेकिन कुछ ही मिनटों में लाल निशान में फिसल गए। दिन के कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 28261 का निचला स्तर छुआ, जबकि ऊपरी स्तर 28406 का रहा। निफ्टी की बात करें तो दिन के कारोबार में निफ्टी ने 8688 का निचला स्तर छुआ जबकि उच्चतम स्तर 8739 का रहा।ग्लोबल मार्केट से मिलेजुले संकेत
भारतीय शेयर बाजार खुलते समय सिंगापुर निफ्टी करीब 30 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा था। साथ ही एशियाई बाजारों में हांगकांग बढ़त के साथ जबकि शंघाई और जापान का निक्केई गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे। इन्ही संकेतों के चलते भारतीय शेयर बाजार शुरूआती घंटे में गिरावट के साथ कारोबार करते नजर आए। इसके बाद यूरोपीय बाजार से मिले मजबूत संकेतों के चलते निचले स्तर से भारतीय शेयर बाजार में खरीदारी देखने को मिली।