Move to Jagran APP

फेस्टिव सीजन में तगड़ी खरीदारी के मूड में भारतीय, ऑफर के लालच से होते हैं प्रेरित- सर्वे

खरीदारी के दौरान हमेशा से ही मोल-भाव और छूट को तरजीह देते हैं। सर्वे में शामिल 63.82 प्रतिशत उपभोक्ताओं ने कहा कि वे छूट और ऑफर से खरीदारी के लिए प्रेरित होते हैं। 48.77 प्रतिशत ने कहा कि वे परंपरा व सांस्कृतिक महत्व से खरीदारी को प्रेरित होते हैं जो परिवार और विरासत के समय के रूप में दिवाली के महत्व की पुष्टि करता है।

By Jagran News Edited By: Yogesh Singh Updated: Sun, 29 Sep 2024 08:00 PM (IST)
Hero Image
खरीदारी के दौरान हमेशा से ही मोल-भाव और छूट को तरजीह देते हैं।
जेएनएन, नई दिल्ली। त्योहारी सीजन को लेकर भारतीय उपभोक्ताओं में आशावाद बना हुआ है। यही कारण है कि भारतीय उपभोक्ता इस त्योहारी सीजन में बड़ी खरीदारी की तैयारी कर रहे हैं। थिंक टैंक द भारत लैब ने अपनी ताजा मूड आफ भारत रिपोर्ट दिवाली पल्स-2024 में यह बात कही है। सभी कामकाजी वर्गों के 3,480 लोगों की प्रतिक्रिया के आधार पर तैयार की गई यह रिपोर्ट आम लोगों के खरीदारी व्यवहार को लेकर जानकारी देती है। द भारत लैब की स्थापना रेडीफ्यूजन और लखनऊ विश्वविद्यालय ने संयुक्त रूप से की है।

विज्ञापन से प्रभावित होते हैं भारतीय

खरीदारी के दौरान हमेशा से ही मोल-भाव और छूट को तरजीह देते हैं। सर्वे में शामिल 63.82 प्रतिशत उपभोक्ताओं ने कहा कि वे छूट और ऑफर से खरीदारी के लिए प्रेरित होते हैं। 48.77 प्रतिशत ने कहा कि वे परंपरा व सांस्कृतिक महत्व से खरीदारी को प्रेरित होते हैं, जो परिवार और विरासत के समय के रूप में दिवाली के महत्व की पुष्टि करता है। सर्वे में शामिल आधे से ज्यादा लोगों ने कहा कि वे फैशन और इलेक्ट्रॉनिक्स श्रेणी में इंटरनेट मीडिया इन्फ्लूएंसर्स से प्रभावित होते हैं। वहीं, करीब 41 प्रतिशत लोगों ने टीवी और समाचारपत्रों के विज्ञापनों पर भरोसा जताया।

नए निवेश की तैयारी में करीब आधे लोग

इस त्योहारी सीजन के दौरान सर्वे में शामिल करीब आधे (49.14%) लोग नया निवेश करने की योजना बना रहे हैं। 55.26 प्रतिशत लोगों ने सोने और 40.74 प्रतिशत ने रियल एस्टेट में निवेश की बात कही है। त्योहारी सीजन के दौरान करीब 49.71 प्रतिशत लोग कहीं घूमने की योजना भी बना रहे हैं।

सर्वे की जरूरी बातें

  • 36.18 प्रतिशत लोग पिछले वर्ष के मुकाबले त्योहारी खर्च बढ़ाने की योजना बना रहे।
  • 35.02 प्रतिशत लोगों ने त्योहारी खर्च पिछले वर्ष के स्तर पर बनाए रखने की बात कही।
  • 29.52 प्रतिशत लोग महंगाई के कारण इस बार त्योहार पर कम खर्च की योजना बना रहे।
  • 83.36 प्रतिशत लोगों ने इस बार पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए खरीदारी की बात कही।
  • 86.35 प्रतिशत लोग इस बार त्योहारों के दौरान नए कपड़े खरीदने की कर रहे तैयारी।
  • 70.83 प्रतिशत ने घर की साज सज्जा से जुड़ा सामान खरीदने की बात कही।
  • 60.92 प्रतिशत इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पाद और 48.13 प्रतिशत ज्वेलरी खरीदने की तैयारी में।
  • 58 प्रतिशत लोगों ने हाइब्रिड यानी ऑनलाइन और ऑफलाइन खरीदारी की बात कही।
  • 20.98 प्रतिशत केवल डिजिटल तरीके से खरीदारी करने की बना रहे योजना।

33 प्रतिशत की नया वाहन खरीदने की तैयारी

सर्वे में शामिल 33.62 लोगों ने त्योहारी सीजन के दौरान नया वाहन खरीदने की योजना की बात कही है। यह एक छोटा समूह है लेकिन इसने संकेत दिया है कि वह बड़ी खरीदारी करने जा रहा है। नए वाहन खरीदने की योजना बना रहे कुल लोगों में से 33.05 प्रतिशत ने लोकप्रिय चारपहिया वाहन, 18.88 प्रतिशत ने लग्जरी कार और 48.07 प्रतिशत ने दोपहिया खरीदने की बात कही है।

आयुवर्ग के लिहाज से खरीदारी

20-30 वर्ष के 85 प्रतिशत

30-40 वर्ष के 71 प्रतिशत

40-50 वर्ष के 66 प्रतिशत

50-60 वर्ष 57 प्रतिशत

यह भी पढ़ें- Gold-Silver Purity: कितना खरा है सोना-चांदी, घर बैठे आसानी से करें रियलिटी चेक