India Forex Reserves: 600 अरब डॉलर के करीब पहुंचा विदेशी मुद्रा भंडार
देश के विदेशी मुद्रा भंडार में 12 मई को समाप्त सप्ताह में 3.553 अरब डालर की वृद्धि रही है। इसके साथ ही कुल विदेशी मुद्रा भंडार 600 अरब डालर के स्तर के करीब पहुंचते हुए 599.529 अरब डालर पर पहुंच गया है। फाइल फोटो।
By AgencyEdited By: Sonu GuptaUpdated: Fri, 19 May 2023 07:25 PM (IST)
मुंबई, पीटीआई। देश के विदेशी मुद्रा भंडार में 12 मई को समाप्त सप्ताह में 3.553 अरब डालर की वृद्धि रही है। इसके साथ ही कुल विदेशी मुद्रा भंडार 600 अरब डालर के स्तर के करीब पहुंचते हुए 599.529 अरब डालर पर पहुंच गया है। यह लगातार दूसरा सप्ताह रहा है जब विदेशी मुद्रा भंडार में वृद्धि हुई है।
आरबीआई को करनी पड़ी डॉलर की बिक्री
मालूम हो कि इससे पहले पांच मई को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार में 7.196 अरब डालर की वृद्धि हुई थी। अक्टूबर 2021 में देश का कुल विदेशी मुद्रा भंडार 645 अरब डालर के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया था। इसके बाद रुपये की गिरावट को थामने के लिए आरबीआइ को डालर की बिक्री करनी पड़ी। इससे विदेशी मुद्रा भंडार में कमी आ गई थी।