IndiGo ने Q1 में कमाया रिकॉर्ड 3,090.6 करोड़ रुपये का प्रॉफिट, दर्ज की अब तक की सबसे अधिक तिमाही कुल आय
देश की लोकप्रिय और सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो ने आज जून तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। कंपनी ने रिकॉर्ड 3090.6 करोड़ रुपये का PAT कमाया है। इंडिगो की पेरेंट कंपनी इंटरग्लोब एविएशन के एक विज्ञप्ति के मुताबिक मजबूत परिचालन प्रदर्शन और अनुकूल बाजार स्थितियों के कारण प्रॉफिट में वृद्धि हुई है। इसके अलावा कंपनी की कमाई तिमाही में अब तक की सबसे ज्यादा कमाई है।
By Gaurav KumarEdited By: Gaurav KumarUpdated: Wed, 02 Aug 2023 07:24 PM (IST)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क: अपने बजट उड़ान सेवा के लिए पॉपुलर और देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो (IndiGo) ने वित्त वर्ष 24 के पहले तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं।
नतीजों के मुताबिक मजबूत परिचालन प्रदर्शन और अनुकूल बाजार स्थितियों के कारण इंडिगो ने जून तिमाही में 3,090.6 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड प्रॉफिट आफ्टर टैक्स (PAT) दर्ज किया है।
तिमाही में अब तक की रिकॉर्ड कमाई
एक विज्ञप्ति के अनुसार, देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो की पेरेंट कंपनी इंटरग्लोब एविएशन (InterGlobe Aviation) ने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में अपनी अब तक की सबसे अधिक तिमाही कुल आय 17,160.9 करोड़ रुपये दर्ज की है।पिछेल साल हुआ था घाटा
आपको बता दें कि इंडिगो, जिसके बेड़े में जून 2023 के अंत में 316 विमान थे, ने 2022 की जून तिमाही में 1,064.3 करोड़ रुपये का घाटा दर्ज किया था।एक विज्ञप्ति में, एयरलाइन ने कहा कि वित्त वर्ष 24 की जून तिमाही में, उसे 3,090.6 करोड़ रुपये का अब तक का सबसे अधिक तिमाही लाभ हुआ है जबकि जून 2022 की समान अवधि में कुल आय या राजस्व 13,018.8 करोड़ रुपये रहा था।