Move to Jagran APP

IndiGo Mobile App से टिकट बुक करने पर मिल रहा कैशबैक ऑफर, मुफ्त भोजन और मनपसंद सीट चुनने का भी विकल्प

IndiGo Airline Cashback Offers 2022 इंडिगो के ग्राहकों के लिए ऑफर आया है ग्राहकों को 21 फरवरी से अपने मोबाइल ऐप के जरिये टिकट बुक करने पर कई आकर्षक ऑफर मिल रहे हैं इसके तहत सीट चयन की सुविधा मुफ्त भोजन और 500 रुपये तक का कैशबैक मिल रहा है।

By NiteshEdited By: Updated: Thu, 24 Feb 2022 06:44 PM (IST)
Hero Image
IndiGo Airline New Offers 2022 टिकट बुक करने पर मिल रहा कैशबैक ऑफर
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। IndiGo Airline अपने ग्राहकों को 21 फरवरी से अपने मोबाइल ऐप पर टिकट बुक करने पर मुफ्त भोजन और सीट चयन का ऑफर दे रही है। ऑफर मार्च तक जारी रहेगा और प्रचार कोड फ़ील्ड में कोड दर्ज करके इसका लाभ उठाया जा सकता है। एयरलाइन MobiKwik Wallet वॉलेट का इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों को 500 रुपये तक का कैशबैक भी दे रही है। यह पहल देश में COVID टीकाकरण अभियान को बढ़ावा देने और यात्रियों को फिर से यात्रा करने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए डिजाइन की गई है।

इंडिगो के मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी विलियम बौल्टर ने कहा, फरवरी अपने सुहाने मौसम के कारण यात्रा करने के लिए एकदम सही महीना है। हमें विश्वास है कि ये ऐप ऑफर के तहत यात्री के आराम और विश्वास को बढ़ाएंगे, हवाई यात्रा की समग्र मांग को बढ़ाएंगे। हम हवाई यात्रा में उपभोक्ताओं के विश्वास को मजबूत करने की दिशा में काम करना जारी रखेंगे। इसके अलावा हम स्वच्छ उड़ान, किफायती किराए, विनम्र व्यवहार, सुरक्षित और परेशानी मुक्त अनुभव देने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

यह भी पढ़ें: आपके Aadhaar का कहां-कहां हुआ है इस्तेमाल, घर बैठे ऐसे लगाएं पता

इस महीने की शुरुआत में इंडिगो ने सभी घरेलू उड़ानों के लिए अपनी 'वैक्सी फेयर' योजना को फिर से शुरू किया था, जिसमें टीकाकरण वाले ग्राहकों के लिए बेस फेयर में 10 प्रतिशत की छूट दी गई थी। 2 फरवरी तक यात्रियों के लिए बाजार हिस्सेदारी के मामले में भारत की सबसे बड़ी एयरलाइन ने बुधवार को एक ट्वीट के माध्यम से वैक्सी फेयर योजना को फिर से शुरू किया। एयरलाइन ने पहली बार इस प्रस्ताव को अगस्त 2021 में पेश किया था, जब भारत में COVID-19 की दूसरी लहर में यात्री यात्रा नहीं कर रहे थे और उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए ऐसा किया।

यह भी पढ़ें: आधार से आपका पैन लिंक है या नहीं, घर बैठे ऐसे करें चेक