Move to Jagran APP

IndiGo की प्रोमोटर Shobha Gangwal ने कम की अपनी हिस्सेदारी, बल्क डील के जरिए बेचे 2,801 करोड़ रुपये के शेयर

देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो की मूल कंपनी इंटरग्लोब एविएशन की प्रमोटर शोभा गंगवाल ने बुधवार को एक खुले बाजार सौदे में कंपनी में अपने लगभग 2.9 प्रतिशत शेयर 2800 करोड़ रुपये से अधिक में बेचे। शोभा गंगवाल इंडिगो के सह-संस्थापक राकेश गंगवाल की पत्नी हैं। बाताया जा रहा है ये शेयरों की बिक्री तीन बल्क डील में हुई है। पढ़िए क्या है पूरी खबर।

By Gaurav KumarEdited By: Gaurav KumarUpdated: Wed, 16 Aug 2023 09:11 PM (IST)
Hero Image
IndiGo की प्रोमोटर Shobha Gangwal ने कम की अपनी हिस्सेदारी
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क: देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो की पेरेंट कंपनी इंटरग्लोब एविएशन की प्रमोटर शोभा गंगवाल ने बुधवार को खुले बाजार लेनदेन के माध्यम से कंपनी में लगभग 2.9 प्रतिशत हिस्सेदारी 2,800 करोड़ रुपये से अधिक में बेची। शोभा गंगवाल कंपनी के सह-संस्थापक राकेश गंगवाल की पत्नी हैं, जो इंडिगो के मालिक हैं।

तीन बल्क डील में बीके शेयर

बीएसई पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, कम से कम 3,841,121 शेयर 2,426.21 रुपये की कीमत पर बेचे गए, जबकि 3,841,120 शेयर क्रमशः 2,440.92 रुपये और 2,427.09 रुपये की कीमत पर दो बार बेचे गए। इन शेयरों की कुल कीमत 2,801.79 करोड़ रुपये है।

कुल 2.9 प्रतिशत हिस्सेदारी बेची

बेचे गए शेयरों की कुल संख्या लगभग 2.9 प्रतिशत हिस्सेदारी है। बीएसई पर बुधवार के बंद भाव 2,457.60 रुपये की तुलना में शेयर डिस्काउंट पर बेचे गए। जून तिमाही के अंत में, राकेश गंगवाल के पास 13.23 प्रतिशत 

और उनकी पत्नी शोभा गंगवाल के पास कंपनी में 2.99 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

एक साल में तीसरी बार बेचे शेयर

चिंकरपू फैमिली ट्रस्ट, जिसकी ट्रस्टी शोभा गंगवाल और डेलावेयर की जेपी मॉर्गन ट्रस्ट कंपनी है, के पास 13.50 प्रतिशत शेयरधारिता है। एक साल से भी कम समय में यह तीसरी बार है जब राकेश गंगवाल और संबंधित संस्थाओं ने इंटरग्लोब एविएशन के शेयर बेचे हैं।

फरवरी में भी शोभा गंगवाल ने बेची थी 4 फीसदी हिस्सेदारी

इस साल फरवरी में शोभा गंगवाल ने कंपनी में 4 फीसदी हिस्सेदारी 2,944 करोड़ रुपये में बेच दी. इससे पहले पिछले साल सितंबर में राकेश गंगवाल और शोभा गंगवाल ने 2.74 फीसदी हिस्सेदारी 2,005 करोड़ रुपये में बेची थी।

इस कारण प्रोमोटर्स बेच रहे शेयर

सह-संस्थापक राहुल भाटिया के साथ मतभेदों के बीच, राकेश गंगवाल ने फरवरी 2022 में इंटरग्लोब एविएशन के निदेशक मंडल से इस्तीफा दे दिया और यह भी कहा कि वह अगले पांच वर्षों में एयरलाइन में अपनी इक्विटी हिस्सेदारी धीरे-धीरे कम कर देंगे।