IndiGo Q1 Result: इंडिगो ने जारी किया पहली तिमाही के नतीजे, 18 फीसदी बढ़ी कंपनी की इनकम
IndiGo Q1 Result आज शेयर बाजार बंद होने के बाज इंडिगो ने जून तिमाही के नतीजे जारी किये। कंपनी ने बताया कि चालू कारोबारी साल की पहली तिमाही में कंपनी के प्रॉफिट में 12 फीसदी की गिरावट आई है। वहीं कंपनी के इनकम में 18 फीसदी का इजाफा हुआ है। आज कंपनी के शेयर 1 फीसदी से ज्यादा चढ़कर बंद हुए हैं।
पीटीआई, नई दिल्ली। इंटरग्लोब एविएशन यानी इंडिगो (Indigo) ने चालू वित्त वर्ष के अप्रैल-जून तिमाही के नतीजों का एलान कर दिया है। आपको बता दें कि इंडिगो देश की दूसरी सबसे बड़ी एयरलाइन है।
कैसी रही कंपनी की वित्तीय स्थिति
कंपनी ने बताया कि जून तिमाही में एयरलाइन के इनकम 18.09 फीसदी चढ़कर 20,248.9 करोड़ रुपये रहा। यह एक साल पहले की समान तिमाही में 17,160.9 करोड़ रुपये था।
अप्रैल-जून तिमाही में इंडिगो का प्रॉफिट ऑफ्टर टैक्स 12 फीसदी गिरकर 2,728.8 करोड़ रुपये रहा। यह पिछले साल की समान अवधि में 3,090.6 करोड़ रुपये था।
इंडिगो के शेयर की परफॉर्मेंस
आज इंडिगो के शेयर 50.80 रुपये या 1.15 फीसदी चढ़कर 4,483.00 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बंद हुआ। इंडिगो ने पिछले एक साल में 76.51 फीसदी का पॉजिटिव रिटर्न दिया है। वहीं, बीते 6 महीने में कंपनी के शेयर 54.80 फीसदी चढ़े हैं। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) की वेबसाइट के अनुसार इंडिगो का मार्केट कैपिटलाइजेशन (Indigo M-Cap) 1,73,437.68 करोड़ रुपये है।