Move to Jagran APP

राइडर्स के लिए इंश्योरेंस ऑप्शन लाने पर विचार कर रहा है inDRIVE, इन शहरों में एक्टिव है सेवा

कंपनी के एक प्रतिनिधि ने शनिवार को कहा कि टैक्सी ऑर्डरिंग प्लेटफॉर्म इनड्राइव यात्रा के दौरान यात्रियों का बीमा करने की योजना बना रहा है। अमेरिकी कंपनी इनड्राइव को 2019 में भारत में लॉन्च किया गया था और अब यह कोलकाता दिल्ली मुंबई और कई अन्य शहरों जैसे प्रमुख महानगरीय शहरों में काम करती है। अधिकारी ने कहा कि वह अगले साल बेंगलुरु में सेवाएं देना शुरू कर देगी।

By Agency Edited By: Ankita Pandey Updated: Sat, 30 Dec 2023 04:22 PM (IST)
Hero Image
राइडर्स के लिए इंश्योरेंस ऑप्शन लाने पर विचार कर रहा है inDRIVE
पीटीआई, नई दिल्ली। inDRIVE कंपनी के एक अधिकारी ने शनिवार को कहा कि राइड-हेलिंग प्लेटफॉर्म इनड्राइव यात्रियों को सवारी के दौरान बीमा प्रदान करने की योजना बना रहा है। भारत में 2019 में लॉन्च किया गया, यूएस-आधारित इनड्राइव अब कोलकाता, दिल्ली, मुंबई और कुछ अन्य शहरों जैसे प्रमुख महानगरों में संचालित होता है। अधिकारी ने कहा कि यह अगले साल बेंगलुरु में सेवाएं शुरू करेगा।

उन्होंने यह भी कहा कि हम इनड्राइव सेवा का लाभ उठाने वालों को यात्रा के दौरान बीमा देने के बारे में सोच रहे हैं। फिलहाल यह अभी योजना स्तर में है। यह भी दावा किया गया है कि यह ऐप-आधारित प्लेटफॉर्म "कोलकाता में प्रतिदिन 10,000 ड्राइवर भागीदारों के साथ 30,000 सवारी पंजीकृत करता है।

यह भी पढ़ें - Rules change from 1 January 2024: नए साल के आगाज के साथ ही बदल जाएंगे ये नियम, जान लें नहीं तो हो सकती है परेशानी

सुरक्षा फीचर किया लॉन्च

अधिकारी ने कहा कि इनड्राइव जल्द ही अपने ऐप में एक सुरक्षा फीचर लॉन्च करेगा, जो सवारियों के फोन नंबर ड्राइवरों के साथ साझा नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि हम वॉयस ओवर इंटरनेट प्रोटोकॉल (VOIP) पेश करेंगे ताकि सवार का फोन नंबर ड्राइवर को न दिखे। वीओआईपी कॉल सुरक्षित होंगी। अधिकारी ने कहा कि इनड्राइव ने नई दिल्ली में इलेक्ट्रिक कारों के साथ ऑपरेशन भी शुरू कर दिया है।

यह भी पढ़ें - Stock Market Holiday: 2024 में 14 दिन बंद रहेगा बाजार, यहां देखें नए साल में शेयर मार्केट की छुट्टियों की लिस्ट