Move to Jagran APP

Inflation: जुलाई में 0.20 फीसदी बढ़ सकती है महंगाई दर, RBI के सर्वे रिपोर्ट में हुआ खुलासा

Inflation देश में महंगाई में लगातार तेजी से बढ़ रहा है। महंगाई को कंट्रोल करने के लिए आरबीआई के एमपीसी बैठक में रेपो रेट को 6.5 फीसदी पर स्थिर रखने का फैसला लिया गया है। इसके अलावा आरबीआई ने जुलाई में सर्वे किया था। इस सर्वे रिपोर्ट के अनुसार लोगों का मानना है कि जुुलाई में महंगाई दर 0.20 फीसदी बढ़ सकती है।

By Agency Edited By: Priyanka Kumari Updated: Fri, 09 Aug 2024 09:10 AM (IST)
Hero Image
RBI Survey Report: जुलाई में 0.20 फीसदी बढ़ सकती है महंगाई
पीटीआई, नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक के आरबीआई गवर्नर (RBI Governer) शक्तिकांत दास (Shaktikant Das) ने गुरुवार को एमपीसी बैठक (RBI MPC Meet 2024) में लिए गए फैसलों का एलान किया था। इसके अलावा आरबीआई ने बीते दिन एक सर्वे रिपोर्ट (RBI Survey Report) भी जारी की थी। इस रिपोर्ट के अनुसार जुलाई में महंगाई दर 8.2 फीसदी हो सकती है। यह सर्वे जुलाई 2024 में की गई थी।

सर्वे रिपोर्ट के अनुसार महंगाई दर 0.20 फीसदी की बढ़ोतरी हो सकती है। सर्वेक्षण में कहा गया है कि आगामी तीन महीने और एक साल में महंगाई दर बढ़ेगी।

सर्वे के रिपोर्ट से पता चलता है कि उच्च सामान्य कीमतों की वजह से महंगाई (Inflation) में बढ़ रही है। हालांकि, मई 2024 में लोगों को उम्मीद थी कि चीजों की कीमतों में नरमी आने की वजह से महंगाई में नरमी आएगी। प्रमुख उत्पाद की कीमतों में आई तेजी की वजह से महंगाई बढ़ी है।

19 शहरों में हुआ था सर्वे

आरबीआई का यह सर्वे देश के 19 मुख्य शहरों में हुआ था। इस सर्वे का आयोजन 2 से 11 जुलाई 2024 के बीच आयोजित हुआ था, जिसमें कुल 6,091 उत्तरदाताओं ने भाग लिया।

यह भी पढ़ें- GDP Growth: RBI से अलग है SBI का अनुमान, एसबीआई ने कहा- FY25 में 7 फीसदी रह सकती है जीडीपी ग्रोथ

आरबीआई एमपीसी

अगस्त में हुए एमपीसी बैठक में रेपो रेट को स्थिर रखने का फैसला लिया गया है। इस बार भी रेपो रेट 6.5 फीसदी पर स्थिर है। आखिरी बार फरवरी 2023 में रेपो रेट को 6.25 से घटाकर 6.5 किया गया था। वहीं, महंगाई दर (Inflation Rate) को लेकर आरबीआई गवर्नर ने कहा था कि चालू वित्त वर्ष में महंगाई 5.2 फीसदी रहने का अनुमान है। 

यह भी पढ़ें- Petrol-Diesel Price: आज के लिए अपडेट हुए फ्यूल प्राइस, पटना से भी सस्ता है कई शहर में पेट्रोल-डीजल