निवेशकों को Mutual Fund काफी पसंद आ रहा है, अक्टूबर में इक्विटी म्यूचुअल फंड में निवेश 42 फीसदी बढ़ा
Mutual Fund Inflow देश में म्युचुअल फंड में निवेश का काफी अच्छा ऑप्शन है। एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया ने आज एक आंकड़ें जारी किये हैं। इन आंकड़ों के अनुसार म्युचुअल फंड में लगातार निवेश देखा जा रहा है। सभी सेगमेंट में काफी तेजी है। स्मॉल-कैप फंडों में 4495 करोड़ रुपये के कलेक्शन किया है। पढ़िए पूरी खबर.. (जागरण फाइल फोटो)
By AgencyEdited By: Priyanka KumariUpdated: Thu, 09 Nov 2023 05:33 PM (IST)
पीटीआई, नई दिल्ली। इक्विटी म्यूचुअल फंड में निवेश की दरें हर महीने बढ़ रही है। अक्टूबर महीने में म्यूचुअल फंड में निवेश 42 प्रतिशत बढ़कर 19,957 करोड़ रुपये हो गया। स्मॉल-कैप फंडों के प्रति निवेशकों की प्राथमिकता की वजह से फंड में निवेश राशि बढ़ रही है।
यह सितंबर में निवेशकों की प्रवाह से काफी ज्यादा है। एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (एएमएफआई) द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, अगस्त में इनफ्लो 20,245 करोड़ रुपये था। अक्टूबर में म्युचुअल फंड के इक्विटी सेगमेंट में तेजी देखी जा रही है। यह 32 वां महीना है जहां इनफ्लो बढ़ा है।
इस सेगमेंट में सबसे ज्यादा निवेश हुआ है
म्युचुअल फंड में स्मॉल-कैप फंड में 4,495 करोड़ रुपये के फंड संग्रह हुई है। इसके बाद थीमेटिक फंडों में 3,896 करोड़ रुपये मिले।
इसके अलावा डेट-ओरिएंटेड स्कीम में पिछले दो महीनों में धन निकालने के बाद अक्टूबर में 42,634 करोड़ रुपये का इनफ्लो देखा गया। वहीं, सितंबर में 1.01 लाख करोड़ रुपये और अगस्त में 25,873 करोड़ रुपये का आउटफ्लो देखा गया था।