नवंबर में इक्विटी म्यूचुअल फंड में 22% घटा इनफ्लो, नए ऑल टाइम हाई पर पहुंचा SIP के जरिए निवेश
नवंबर में इक्विटी फंड निवेश एक महीने में 22 प्रतिशत गिर गया। एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स ऑफ इंडिया (एएमएफआई) के अनुसार इक्विटी फंड में निवेश महीने-दर-महीने 22 प्रतिशत गिरकर 15536 करोड़ रुपये हो गया। अक्टूबर में कुल निवेश 19957 करोड़ रुपये और सितंबर में 14091 करोड़ रुपये रहा। इसके अलावा एसआईपी के जरिए निवेश ऑल टाइन हाई पर पहुंच गया।
By AgencyEdited By: Gaurav KumarUpdated: Sat, 09 Dec 2023 12:46 PM (IST)
पीटीआई, नई दिल्ली। पिछले महीने यानी नवंबर में इक्विटी म्यूचुअल फंड में मासिक आधाक पर 22 प्रतिशत निवेश घटा है।
एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) के आंकड़ो के मुताबिक महीने-दर-महीने इक्विटी म्यूचुअल फंड में निवेश 22 फीसदी घटकर 15,536 करोड़ रुपये रह गया है। अक्टूबर में कुल निवेश 19,957 करोड़ रुपये था और सितंबर में कुल निवेश 14,091 करोड़ रुपये था।
कोटक म्यूचुअल फंड में सेल्स, मार्केटिंग और डिजिटल बिजनेस के प्रमुख मनीष मेहता ने कहा,
दिवाली उत्सव और बैंक छुट्टियों के कारण संभवतः नवंबर में इक्विटी शुद्ध प्रवाह प्रभावित हुआ है
33 महीनों से इनफ्लो जारी
नवंबर के भले ही कम इक्विटी सेगमेंट में कम इनफ्लो यानी कम निवेश हुआ है लेकिन नवंबर के निवेश को मिला दें तो यह लगातार 33वां महीना है जब इनफ्लो जारी है।सभी कैटेगरी के इक्विटी सेगमेंट में इनफ्लो देखने को मिला है। आपको बता दें कि पिछले महीने 6 नए म्यूचुअल फंड लॉन्च हुए जिन्होंने कुल 1,907 करोड़ रुपये जुटाए।