Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Infosys Q4 Results: इन्फोसिस को चौथी तिमाही में 30% का जबरदस्त मुनाफा, जानिए कैसा रहा शेयर का हाल

Infosys Q4 Results दिग्गज आईटी कंपनी Infosis ने चौथी तिमाही में बंपर मुनाफा कमाया है। शेयर मार्केट को जानकारी देते हुए कंपनी ने बताया कि बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में का मुनाफा 30 प्रतिशत बढ़कर 7969 करोड़ रुपये हो गया है। इसके साथ ही उसका कुल राजस्व 1.3 प्रतिशत बढ़कर 37923 करोड़ रुपये हो गया। आज कंपनी के शेयर बढ़त के साथ बंद हुए।

By Agency Edited By: Subhash Gariya Updated: Thu, 18 Apr 2024 06:59 PM (IST)
Hero Image
बढ़त के साथ बंद हुए इन्फोसिस के शेयर

पीटीआई, नई दिल्ली। देश की दूसरी सबसे बड़ी सूचना-प्रौद्योगिकी कंपनी इन्फोसिस ने गुरुवार को बताया कि मार्च, 2024 को समाप्त चौथी तिमाही में उसका समेकित लाभ 30 प्रतिशत बढ़कर 7,969 करोड़ रुपये हो गया। शेयर बाजार को दी गई सूचना में कंपनी ने कहा कि एक साल पहले की समान अवधि में उसने 6,128 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था। 

राजस्व में बढ़ोत्तरी

इन्फोसिस का समेकित राजस्व 1.3 बढ़कर 37,923 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले समान तिमाही में 37,441 करोड़ रुपये था। कंपनी को अगले वित्त वर्ष में एक से तीन प्रतिशत की राजस्व वृद्धि की उम्मीद है। पूरे वित्त वर्ष में हुए शुद्ध लाभ की बात करें तो यह 26,233 करोड़ रुपये रहा। 

28 रुपये का लाभांश का एलान

पिछले वित्त वर्ष यानी 2022-23 में कंपनी का शुद्ध लाभ 24,095 करोड़ रुपये था। परिचालन से वार्षिक आय 4.7 प्रतिशत बढ़कर 1,53,670 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले 1,46,767 करोड़ रुपये थी। इन्फोसिस के निदेशक मंडल ने 20 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के अंतिम लाभांश और इसके अतिरिक्त आठ रुपये प्रति इक्विटी शेयर के विशेष लाभांश का एलान किया है।

यह भी पढ़ें: IPO vs FPO: आईपीओ और एफपीओ और में क्या है अंतर, निवेश करने के लिए कौन-सा सबसे ज्यादा सुरक्षित

कंपनी के शेयर की परफॉर्मेंस

बीएसई में गुरुवार को Infosys के शेयरों में बढ़त देखने को मिली। कंपनी के स्टॉक 0.41 प्रतिशत तेजी के साथ 1420.55 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ। इन्फोसिस का मार्केट कैप बीएसई पर 5,89,651.48 करोड़ रुपये पर बंद हुआ। इसके साथ ही कंपनी ने पिछले एक साल में निवेशकों को 16 प्रतिशत का मुनाफा दिया है।

यह भी पढ़ें: Nestle Controversy: फिर विवादों में आई मैगी बनाने वाली कंपनी, अब बेबी फूड को लेकर सामने आई ये बात, दी सफाई