Moonlighting पर सख्त इन्फोसिस, कहा- एक साथ दो नौकरियां करने वालों को संस्थान में जगह नहीं
Moonlighting पर देश की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी इन्फोसिस का कहना है कि वे एक साथ दो नौकरियों का समर्थन नहीं करते हैं। इसके साथ ही इन्फोसिस का नाम उन कंपनियों की लिस्ट में शामिल हो गया है जो मूनलाइटिंग के खिलाफ है।
By Abhinav ShalyaEdited By: Updated: Fri, 14 Oct 2022 03:40 PM (IST)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। देश की दूसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी इन्फोसिस ने मूनलाइटिंग पर अपनी पॉलिसी स्पष्ट करते हुए कहा कि उसने पिछले 12 महीनों में इस कारण से कई कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है। हालांकि, कंपनी ने मूनलाइटिंग के कारण नौकरी से निकाले जाने वाले कर्मचारियों की सटीक संख्या के बारे में कुछ नहीं बताया।
मूनलाइटिंग पर इन्फोसिस के सीईओ सलिल पारेख ने कहा कि हम कभी एक साथ दो नौकरियां करने का समर्थन नहीं करते हैं। अगर कोई कर्मचारी एक साथ दो नौकरियां करते हुए पाया गया है, तो यह गोपनीयता का मुद्दा है और हमने ऐसे कर्मचारियों को संस्थान से बाहर का रास्ता दिखाया है। हालांकि, कंपनी ने नौकरी के साथ गिग प्रोजेक्ट में काम करने का समर्थन किया। इस पर पारेख ने कहा कि जो भी कर्मचारी अपनी नौकरी के साथ गिग प्रोजेक्ट में काम करना चाहते हैं, वे लोग अपने मैनेजर की अनुमति के बाद कर सकते हैं।
विप्रो भी उठा चुकी है ऐसा ही कदम
इससे पहले देश की एक और बड़ी आईटी कंपनी विप्रो ने मूनलाइटिंग के कारण अपने करीब 300 कर्मचारियों को नौकरी से निकल दिया था। कंपनी ने मूनलाइटिंग को कर्मचारियों का विश्ववासघात बताया और इसके साथ ही निकले गए कर्मचारियों के बारे में कहा था कि ये हमारी प्रतिद्वंदी कंपनियों के साथ काम कर रहे थे। वहीं, देश की सबसे बड़ी आईटी टीसीएस ने भी मूनलाइटिंग को लेकर सख्त रवैया अपनाया है। उन्हें इसे कंपनी की पॉलिसी के खिलाफ बताया।
मूनलाइटिंग बना चर्चा का विषय
देश में इस समय मूनलाइटिंग पर चर्चा गरम है। इसकी शुरुआत विप्रो के चेयरमैन रिशद प्रेमजी के ट्वीट के बाद हुई थी, जिसमें उन्होंने इसे कंपनियों के साथ धोखा बताया था। बता दें, मूनलाइटिंग वह होती है, जिसमें किसी कंपनी का कर्मचारी एक नौकरी करते हुए बिना अपने पहले नियोक्ता को बताए दूसरी नौकरी करता है। हाल के दिनों में इस पर काफी चर्चा हो रही है। मूनलाइटिंग के ट्रेंड की शुरुआत पहले पश्चिमी देशों में हुई थी, लेकिन कोरोना के दौरान वर्क फ्रॉम होम होने के कारण ये तेजी से भारत में लोकप्रिय हुआ है।
(एजेंसी इनपुट के साथ)ये भी पढे़ं-Saving Account Interest Rate: ये बैंक दे रहे सेविंग अकाउंट पर एफडी जैसी ब्याज दर, जानें पूरी डिटेल
Elon Musk Twitter Deal: बढ़ सकती हैं एलन मस्क की मुश्किलें, ट्विटर ने कहा- फेडरल एजेंसियां कर रहीं उनकी जांच