Move to Jagran APP

Infosys Share Repurchase: 9,300 करोड़ के बायबैक ऑफर का इन्फोसिस की सेहत पर क्या होगा असर, जानें सभी डिटेल

Infosys Buyback Offer सितंबर तिमाही के लिए कंपनी के अनुमान से अधिक मुनाफा दर्ज करने के एक दिन बाद शुरुआती कारोबार में इन्फोसिस के शेयर की कीमत करीब पांच फीसद बढ़ी। भारत की दूसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी इंफोसिस ने दूसरी तिमाही के लिए 6021 रुपये लाभ कमाया।

By Siddharth PriyadarshiEdited By: Updated: Fri, 14 Oct 2022 03:57 PM (IST)
Hero Image
Infosys share repurchase buyback price 2022, know all details
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। Infosys Share Repurchase: दिग्गज आईटी कम्पनी इन्फोसिस के बोर्ड ने कंपनी के इक्विटी शेयरधारकों के लिए अंकित मूल्य के बराबर बायबैक प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। बायबैक प्रस्ताव की कुल कीमत 9,300 करोड़ रखी गई है। बोर्ड ने 1,850 रुपये प्रति शेयर के प्रीमियम पर बायबैक प्राइज भी तय किया है। इसके अतिरिक्त बोर्ड ने अपने शेयरधारकों के लिए 16.50 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के अंतरिम लाभांश को भी मंजूरी दी।

गुरुवार को कंपनी की दूसरी तिमाही की कमाई के आंकड़ों के साथ मंजूरी दी गई। इन्फोसिस ने साल-दर-साल आधार पर कुल शुद्ध लाभ में 11 फीसद की वृद्धि के साथ 6,021 करोड़ की बढ़ोतरी दर्ज की है। इस दौरान कंपनी का राजस्व 23.4 फीसद बढ़कर 36,538 करोड़ हो गया। पिछले 5 वर्षों में भारत की दूसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी द्वारा यह बायबैक की चौथी घोषणा है। पिछले इन्फोसिस बायबैक प्रोग्राम की घोषणा 2017, 2019 और 2021 में की गई थी।

क्या होती है शेयरों की पुनर्खरीद

शेयर बायबैक का मतलब है खुद के शेयर खरीदना। जब कोई कंपनी मौजूदा निवेशकों/शेयरधारकों से खुद के शेयर खरीदती है तो उसे शेयर बायबैक कहते हैं। यह वतर्मान कॉर्पोरेट प्रोसेस का एक फेयर सिस्टम बन गया है। कंपनियां निवेशकों से अपने शेयर ऊंचे दर पर खरीदती हैं। इससे कंपनी को अपना स्वामित्व मजबूत करने में मदद मिलती है। इसमें टेंडर रूट और ओपन मार्केट बायबैक दोनों होते हैं।

क्या है कंपनी का ऑफर

कंपनी ने कहा है कि बायबैक कीमत 1,850 रुपये प्रति इक्विटी शेयर से अधिक नहीं होगी। कंपनी ने कहा है कि वह 30 सितंबर, 2022 तक (स्टैंडअलोन आधार पर) कंपनी की चुकता पूंजी का लगभग 1.19 प्रतिशत रहे लगभग 5 करोड़ इक्विटी शेयरों को वापस खरीदेगी। हालांकि, वापस खरीदे गए इक्विटी शेयरों की संख्या अधिकतम खरीद शेयरों से अधिक हो सकती है, अगर शेयरों को फ्लोर प्राइस से नीचे की कीमत पर वापस खरीदा जाता है। इन्फोसिस बायबैक के लिए अधिकतम बायबैक साइज के रूप में निर्धारित राशि का आधा, यानी 4650 करोड़ रुपये का उपयोग करेगी। कंपनी ने 16.5 रुपये प्रति शेयर के अंतरिम लाभांश की भी घोषणा की है।

कब होगा लाभांश का भुगतान

कंपनी ने 16.50 रुपये प्रति शेयर के अंतरिम लाभांश के भुगतान की तारीख 10 नवंबर तय की है।

ये भी पढ़ें-

Moonlighting पर सख्त इंफोसिस, कहा- एक साथ दो नौकरियां करने वालों को संस्थान में जगह नहीं

Saving Account Interest Rate: ये बैंक दे रहे सेविंग अकाउंट पर एफडी जैसी ब्याज दर, जानें पूरी डिटेल