Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Inox Green Energy IPO का अलॉटमेंट हुआ जारी, जानें स्टेप बाय स्टेप चेक करने का तरीका

Inox Green Energy IPO का अलॉटमेंट जारी हो चुका है। कंपनी के आईपीओ को 1.55 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था। आप घर बैठें ही नीचे दिए गए स्टेप्स का पालन करके आसानी से आईपीओ अलॉटमेंट चेक कर सकते हैं।

By Abhinav ShalyaEdited By: Updated: Sat, 19 Nov 2022 05:57 PM (IST)
Hero Image
Inox Green Energy IPO allotment out know to check status

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। आइनॉक्स ग्रीन एनर्जी सर्विसेज के आइपीओ का अलॉटमेंट हो गया है। आइनॉक्स ग्रीन एनर्जी सर्विसेज, आइनॉक्स विंड एनर्जी लिमिटेड की सहायक कंपनी है, जो कि पहले ही शेयर बाजार में दोनों एक्सचेंज एनएसई और बीएसई पर लिस्टेड है।

आइनॉक्स ग्रीन एनर्जी सर्विसेज के आईपीओ का 11 नवंबर से 15 नवंबर के बीच खुला था। कंपनी की ओर से प्राइड बैंड 61-65 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था। आइनॉक्स ग्रीन एनर्जी आईपीओ का लॉट 230 शेयरों तय किया गया था और एक लॉट की कीमत 14,950 रुपये तय की गई थी। इस आईपीओ में रिटेल निवेशक कम से कम एक लॉट के लिए अधिकतम 13 लॉट के लिए आवेदन कर सकते थे।

ऑनलाइन चेक करें अलॉटमेंट स्टेटस

आइनॉक्स ग्रीन एनर्जी आईपीओ का रजिस्ट्रार लिंक इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड है। linkintime.co.in पर जाकर आप आइनॉक्स ग्रीन एनर्जी आईपीओ का अलॉटमेंट चेक कर सकते हैं। इसके साथ आप बीएसई की वेबसाइट पर जाकर जानकारी चेक कर सकते हैं।

स्टेप बाय स्टेप अलॉटमेंट चेक करने का तरीका

  • इसके लिए सबसे पहले आपको लिंक इनटाइम इंडिया के पोर्टल पर आईपीओ सेक्शन में जाना होगा।
  • फिर आइनॉक्स ग्रीन एनर्जी आईपीओ का चयन करें ।
  • फिर पैन और डीमैट अकांउट का नबंर दर्ज करें।
  • इसके आप इसके स्कीन पर अलॉटमेंट स्टेटस होगा।

BSE की वेबसाइट पर ऐसे चेक करें अलॉटमेंट

  • इसके लिए बीएसई की वेबसाइट के इस लिंक पर bseindia.com/investors/appli_check.aspx क्लिक करें ।
  • फिर इक्विटी सेक्शन पर क्लिक करें।
  • पैन नंबर या एप्लीकेशन दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें ।
  • आईपीओ अलॉटमेंट आपकी स्क्रीन पर होगा।

आइनॉक्स ग्रीन एनर्जी आईपीओ

आइनॉक्स ग्रीन एनर्जी ने 740 करोड़ रुपये इशू जारी किया था। इसे निवेशकों की ओर से ठीक-ठाक रिस्पांस मिला था। कंपनी का 1.55 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था। इसमें 370 करोड़ का फ्रेश इशू और 370 करोड़ का ऑफर फॉर सेल था।

ये भी पढे़ं-

Gautam Adani: 2050 तक दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा भारत, लोगों की आय भी 700 प्रतिशत बढ़ेगी

Air India में जल्द मिलेगा प्रीमियम इकोनॉमी क्लास, एयरलाइन के सीईओ ने बताया पूरा प्लान