InterGlobe Aviation ने टच किया 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर, इस वजह से स्टॉक में आया उछाल
स्टॉक मार्केट में आज इंडिगो की पेरेंट कंपनी इंटरग्लोब एविएशन के शेयर ने अपने 52 हफ्ते के उच्चतम स्तर को छुआ। आज बाजार में दिन के दौरान कंपनी के शयेर लगभग तीन फीसदी तक उछाले और एक साल के हाई पर पहुंचे।
By Gaurav KumarEdited By: Gaurav KumarUpdated: Tue, 20 Jun 2023 07:24 PM (IST)
नई दिल्ली,बिजनेस डेस्क: शेयर बाजार में आज बजट एयरलाइन इंडिगों की पेरेंट कंपनी इंटरग्लोब एविएशन के शेयर लगभग 3 प्रतिशत बढ़कर अपने 52 सप्ताह के उच्च स्तर पर पहुंच गए।
इंडिगो ने कल ही एयरबस से 500 नैरो-बॉडी प्लेन खरीदने के लिए फर्म ऑर्डर देने की घोषणा की थी जिसके बाद शयेरों में इतना बढ़ा उछाल आया है।
एक साल के उच्च स्तर पर पहुंचे शेयर
मंगलवार को बीएसई पर दिन के दौरान इंटरग्लोब एविएशन के स्टॉक 2.76 प्रतिशत बढ़कर अपने 52-सप्ताह के उच्च स्तर 2,499.95 रुपये पर पहुंच गए। हालांकि शुरुआती तेजी के बाद आज बाजार बंद होने तक कंपनी के शेयर 0.23 प्रतिशत की तेजी के साथ 2,438.35 रुपये पर लगभग फ्लैट बंद हुए।वहीं एनएसई पर, इंट्रा-डे ट्रेड में कंपनी के शेयर 2.37 प्रतिशत बढ़कर अपने 52-सप्ताह के उच्च स्तर 2,490 रुपये पर पहुंच गए। हालांकि बाद में बाजार बंद होने तक 0.09 प्रतिशत की तेजी के साथ 2,434.40 रुपये पर बंद हुआ।
इंडिगो ने दिया इतिहास का सबसे बड़ा ऑर्डर
आपको बता दें कि कल यानी सोमवार को ही इंडिगो ने अपने लॉन्ग टर्म ग्रोथ को दिखाते हुए किसी एयरलाइन द्वारा अब तक का सबसे बड़ी विमान खरीदने का ऑर्डर दिया था। कंपनी ने एयरबस से 500 नैरो-बॉडी प्लेन को खरीदने के लिए एक फर्म ऑर्डर देने की घोषणा की थी।