Budget 2024: बजट से पहले देश की इकोनॉमी को लेकर IMF ने जारी की रिपोर्ट, जीडीपी ग्रोथ बढ़ने की जताई उम्मीद
Interim Budget 2024 1 फरवरी 2024 को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अंतरिम बजट (Interim Budget) पेश करने वाली है। इस बजट से पहले इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड (IMF) ने एक रिपोर्ट जारी की। इस रिपोर्ट के अनुसार 2024-25 में भारत की जीडीपी ग्रोथ (GDP) 6.5 फीसदी रह सकती है। आइए इस रिपोर्ट में विस्तार से जानते हैं। पढ़ें पूरी खबर ..
एएनआई, नई दिल्ली। कल यानी 1 फरवरी 2024 को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अंतरिम बजट (Interim Budget) पेश करेंगी। इस बजट से पहले इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड (IMF) ने एक रिपोर्ट जारी की।
इसमें उन्होंने 2024 में भारत की इकोनॉमिक ग्रोथ रेट बढ़ने की उम्मीद जताई है। उनके अनुमान के अनुसार 2024-25 में भारत की जीडीपी ग्रोथ (GDP) 6.5 फीसदी रह सकती है।वहीं, आईएमएफ ने वर्ल्ड इकोनॉमिक आउटलुक पर फ्रेश रिपोर्ट में कहा कि वैश्विक आर्थिक वृद्धि दर 2024 नें 3.1 फीसदी और 2025 में 3.2 फीसदी रह सकती है। इस रिपोर्ट के अनुसार भारत इकोनॉमिक ग्रोथ के मामले में बड़े देशों की तुलना काफी तेजी से विकास कर रहा है। वहीं, चीन में इकोनॉमी ग्रोथ लगातार घट रही है।
इसके अलावा अमेरिका के सामने कई तरह की चिंताएं खड़ी है। जिसका असर अमेरिका के इकोनॉमी पर देखने को मिल रहा है।
आईएमएफ की रिपोर्ट
रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका की विकास दर 2.1 फीसदी, जर्मनी की विकास दर 0.5 फीसदी, फ्रांस की विकास दर 1 फीसदी, जापान की विकास दर 0.9 फीसदी और चीन की विकास दर 4.6 फीसदी रहेगी।वैश्विक मौद्रिक संगठन के अनुसार भारत की जीडीपी 2024 और 2025 में 6.5 फीसदी रहने की उम्मीद है। यह अक्टूबर 2023 में जताए गए अनुमान से 0.2 फीसदी ज्यादा है।
इस बीच वित्त मंत्रालय ने अपनी मासिक समीक्षा रिपोर्ट में कहा कि इस अप्रैल से शुरू होने वाले वित्तीय वर्ष 2024-25 में भारतीय अर्थव्यवस्था लगभग 7 प्रतिशत बढ़ने का अनुमान है। घरेलू मांग की मजबूती ने पिछले तीन वर्षों में अर्थव्यवस्था को 7 प्रतिशत से अधिक की विकास दर तक पहुंचा दिया है।भारत की अर्थव्यवस्था 2022-23 में 7.2 प्रतिशत और 2021-22 में 8.7 प्रतिशत बढ़ी। भारतीय अर्थव्यवस्था के चालू वित्त वर्ष 2023-24 में 7.3 प्रतिशत बढ़ने की उम्मीद है और यह सबसे तेजी से बढ़ने वाली प्रमुख अर्थव्यवस्था बनी रहेगी।