ऑफिस के पास लो घर या छोड़ दो कंपनी! IBM ने कंपनी प्रबंधकों के नाम जारी किया नया फरमान
सॉफ्टवेयर कंपनी आईबीएम ने संयुक्त राज्य अमेरिका में रह रहे सभी आईबीएम प्रबंधकों के नाम एक मेमो इशू किया है। यह मेमो 16 जनवरी को पेश हुआ है। इस मेमो में आईबीएम प्रबंधकों को ऑफिस या क्लाइंट लोकेशन में रिपोर्ट करन के लिए कहा गया है। वर्तमान वर्क लोकेशन की फिक्र किए बगैर आईबीएम प्रबंधकों को एक हफ्ते में तीन दिन रिपोर्ट करने का फरमान जारी हुआ है।
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। सॉफ्टवेयर कंपनी आईबीएम ने संयुक्त राज्य अमेरिका में रह रहे सभी आईबीएम प्रबंधकों के नाम एक मेमो जारी किया है।
इस मेमो में आईबीएम प्रबंधकों को ऑफिस या क्लाइंट लोकेशन में रिपोर्ट करन के लिए कहा गया है। वर्तमान वर्क लोकेशन की फिक्र किए बगैर आईबीएम प्रबंधकों को एक हफ्ते में तीन दिन रिपोर्ट करने का फरमान जारी हुआ है।
ऑफिस से दूर रहकर नहीं होगा अब काम
ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट की मानें तो कंपनी की ओर से इस तरह का मेमो उन प्रबंधकों को जारी हुआ जो रिमोटली यानी बिना ऑफिस आए काम करते हैं।ये प्रबंधक ऑफिस की लोकेशन से कुछ दूर रहते हैं। यही वजह है कि कंपनी ने प्रंबधकों को ऑफिस के पास रिलोकेट होने को कहा है।
आईबीएम प्रबंधकों को इसके लिए कंपनी की ओर से टाइम लिमिट भी दी गई है। इस मेमो में साफ कहा गया है कि इस वर्ष अगस्त की शुरुआत से ही प्रबंधकों को कंपनी के फरमान पर अमल करना होगा।ये भी पढ़ेंः Budget 2024: बजट से पहले देश की इकोनॉमी को लेकर IMF ने जारी की रिपोर्ट, जीडीपी ग्रोथ बढ़ने की जताई उम्मीद