NPS: हर महीने 10 हजार रुपये लगाएं और डेढ़ लाख प्रतिमाह पेंशन पाएं, यहां जानें क्या है तरीका
NPS एक ऐसी योजना है जिसमें ग्राहकों को लगातार अच्छा रिटर्न मिलता है। पेंशन फंड नियामक और विकास प्राधिकरण (पीएफआरडीए) इसका प्रबंधन करता है। NPS में शामिल होने की अधिकतम आयु 65 वर्ष से बढ़ाकर 70 वर्ष कर दी गई है।
By Siddharth PriyadarshiEdited By: Updated: Sun, 07 Aug 2022 10:26 AM (IST)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। बढ़ती महंगाई के बीच अपना जीवन सम्मानजनक ढंग से बिताने के लिए आवश्यक है कि आपके पास एक अच्छी खासी रकम हो। लेकिन भविष्य के लिए पैसा जोड़कर उसे सुरक्षित रखना इतना आसान नहीं होता, खासकर तब, जब आप नौकरी से रिटायर हो चुके हों। उच्च मुद्रास्फीति दीमक की तरह आपके सेवानिवृत्ति कोष को काफी हद तक खत्म कर सकती है। ऐसे में मासिक पेंशन की एक अच्छी योजना आपकी बहुत सहायता करती है। राष्ट्रीय पेंशन योजना (NPS) एक ऐसी है योजना है जो न केवल आपको बेहतर रिटर्न देती है, बल्कि पेंशन के रूप में हर महीने आपको एक निश्चित आय देती है। इस योजना में आप हर महीने 10 हजार रुपये लगाकर 1.5 लाख रुपये प्रतिमाह पेंशन पा सकते हैं। कैसे, वह हम आपको बताते हैं।
क्या है राष्ट्रीय पेंशन योजना (एनपीएस)
सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त और इक्विटी से जुड़ी राष्ट्रीय पेंशन योजना- National Pension Scheme (NPS) सबसे सुरक्षित और आदर्श रिटायरमेंट प्लान है। यह नागरिकों को वृद्धावस्था सुरक्षा प्रदान करने के लिए सरकार द्वारा शुरू की गई एक पेंशन-सह-निवेश योजना है। यानी इसमें आपको पेंशन तो मिलती ही है, साथ ही बढ़िया रिटर्न भी मिलता है। एनपीएस सुरक्षित और बाजार-आधारित रिटर्न के माध्यम से आपको रिटायरमेंट की योजना बनाने के लिए एक आकर्षक अवसर तो देती ही है, साथ ही बचत भी कराती है। पीएफआरडीए द्वारा बनाया गया नेशनल पेंशन सिस्टम ट्रस्ट (एनपीएसटी) एनपीएस के तहत सभी संपत्तियों का रजिस्टर्ड ऑनर होता है।