Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

अप्रैल-जून तिमाही के दौरान इक्विटी म्यूचुअल फंड में निवेश पांच गुना बढ़ा

एएमएफआई के अनुसार इस वर्ष जनवरी-मार्च के दौरान इक्विटी म्यूचुअल फंड्स में 71280 करोड़ रुपये का निवेश हुआ था। SIP में 21262 करोड़ रुपये का निवेश इक्विटी म्यूचुअल फंड्स के साथ जून महीने में सिस्टेमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान में भी निवेश का आंकड़ा 21 हजार करोड़ के पार पहुंच गया है। पिछले महीने SIP में कुल 21262 करोड़ रुपये का निवेश हुआ है।

By Agency Edited By: Yogesh Singh Updated: Sun, 28 Jul 2024 08:00 PM (IST)
Hero Image
इस वर्ष जून में म्यूचुअल फंड उद्योग का एयूएम भी 59 प्रतिशत बढ़कर 27.68 लाख करोड़ रुपये हो गया है।

पीटीआई, नई दिल्ली। कैलेंडर वर्ष 2024 की अप्रैल-जून तिमाही के दौरान इक्विटी म्यूचुअल फंड्स में निवेश पांच गुना से ज्यादा बढ़ा है। एसोसिएशन आफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (एएमएफआई) के डाटा के अनुसार, इस दौरान इक्विटी म्यूचुअल फंड्स में 94,151 करोड़ रुपये का निवेश हुआ है। अप्रैल-जून 2023 के दौरान इनमें 18,358 करोड़ रुपये का निवेश हुआ था। विशेषज्ञों के अनुासर, मजबूत आर्थिक माहौल, सरकार समर्थित वित्तीय नीतियां और शेयरों बाजारों के मजबूत रिटर्न के कारण इक्विटी म्यूचुअल फंड्स में निवेश बढ़ा है।

डाटा के अनुसार, इस वर्ष जून में म्यूचुअल फंड उद्योग का एसेट अंडर मैनेजमेंट (एयूएम) भी 59 प्रतिशत बढ़कर 27.68 लाख करोड़ रुपये हो गया है। मार्च 2023 में उद्योग का एयूएम 17.43 लाख करोड़ रुपये था। एयूएम में मजबूत वृद्धि इक्विटी म्यूचुअल फंड्स में निवेशकों की संख्या में बढ़ोतरी को भी दर्शाती है। जून में इक्विटी म्यूचुअल फंड्स में फोलियो (खातों की संख्या) बढ़कर 13.3 करोड़ हो गए हैं और इसमें तीन करोड़ की बढ़ोतरी हुई है। स्टॉक ट्रेडिंग प्लेटफार्म ट्रेडजिनी के सीओओ त्रिवेश डी का कहना है कि इक्विटी फोलियो में यह वृद्धि विभिन्न खंडों में निवेशकों की व्यापक भागीदारी को दर्शाती है, जो बेहतर वित्तीय साक्षरता और सुलभ निवेश प्लेटफार्मों से प्रेरित है।

एएमएफआई के अनुसार, इस वर्ष जनवरी-मार्च के दौरान इक्विटी म्यूचुअल फंड्स में 71,280 करोड़ रुपये का निवेश हुआ था। एसआइपी में 21,262 करोड़ रुपये का निवेश इक्विटी म्यूचुअल फंड्स के साथ जून महीने में सिस्टेमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) में भी निवेश का आंकड़ा 21 हजार करोड़ के पार पहुंच गया है। डाटा के अनुसार, पिछले महीने एसआइपी में कुल 21,262 करोड़ रुपये का निवेश हुआ है जो अब तक किसी माह में सबसे अधिक निवेश है। अप्रैल-जून तिमाही के दौरान एसआइपी में 62,537 करोड़ रुपये का निवेश हुआ है। अप्रैल-जून 2023 में एसआइपी में 43,211 करोड़ रुपये का निवेश हुआ था।

किस श्रेणी में कितना निवेश

श्रेणी निवेश 
थीमैटिक 46,731 करोड़ 
मल्टी-कैप 10,077 करोड़
फ्लैक्सीकैप 8,387 करोड़
लार्ज एंड मिडकैप 7,948 करोड़
स्मॉलकैप 7,197 करोड़
मिडकैप 6,927 करोड़

लार्ज कैप 1,991 करोड़ रुपये

33 हजार करोड़ के पार पहुंचा जुलाई में FPI निवेश

विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) का भारतीय बाजारों में आकर्षण बना हुआ है। यही कारण है कि घरेलू इक्विटी बाजारों में 26 जुलाई तक एफपीआइ का शुद्ध निवेश बढ़कर 33,688 करोड़ रुपये हो गया है। नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (एनएसडीएल) के डाटा के अनुसार, कैलेंडर वर्ष 2024 में अब तक इक्विटी बाजारों में एफपीआई का शुद्ध निवेश 36,888 करोड़ रुपये हो गया है।

बीते सप्ताह एफपीआई ने कुल पांच में से दो सत्रों में खरीदारी और तीन में बिक्री की। सप्ताह के दौरान एफपीआई ने शुद्ध रूप से 2,918.16 करोड़ रुपये का निवेश किया। डेट या बॉन्ड बाजारों की बात करें तो 26 जुलाई तक एफपीआई 19,223 करोड़ रुपये का निवेश कर चुके हैं।