Move to Jagran APP

KG-D6 ब्लाक से गैस की नई नीलामी में IOC ने मारी बाजी, रिलायंस और भारत पेट्रोलियम से हासिल की अधिक हिस्सेदारी

राज्य के स्वामित्व वाली इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOC) ने हाल ही में KG-D6 गैस नीलामी में रिलायंस इंडस्ट्रीज-बीपी कंसोर्टियम द्वारा पेश की गई प्राकृतिक गैस का एक तिहाई से अधिक हिस्सा हासिल कर लिया है। पिछले सप्ताह इस ब्लॉक से नीलाम की गई 4 मिलियन मानक घन मीटर गैस में से आईओसी को प्रतिदिन 14.5 मिलियन मानक घन मीटर गैस प्राप्त हुई।

By AgencyEdited By: Gaurav KumarUpdated: Tue, 28 Nov 2023 06:39 PM (IST)
Hero Image
आईओसी ने प्राकृतिक गैस का एक तिहाई से अधिक हिस्सा हासिल कर लिया है।
पीटीआई, नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र की इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (आईओसी) ने केजी-डी6 से निकलने वाली गैस के लिए आयोजित नवीनतम नीलामी में रिलायंस इंडस्ट्रीज और भारत पेट्रोलियम (बीपी) के गठजोड़ की तरफ से पेश प्राकृतिक गैस का एक तिहाई से अधिक हिस्सा हासिल कर लिया है।

आईओसी अग्रणी बोलीदाता

इस ब्लाक से पिछले सप्ताह नीलाम हुई 40 लाख मानक घन मीटर गैस में से आईओसी को प्रतिदिन 14.5 लाख मानक घन मीटर गैस मिली। आईओसी इस ब्लाक से गैस की पिछली दो नीलामी में भी अग्रणी बोलीदाता थी। उसने इस बार उर्वरक संयंत्रों के एक 'एग्रीगेटर' के रूप में बोली लगाई।

मामले की जानकारी रखने वाले दो सूत्रों ने कहा कि टोरेंट गैस और गुजरात गैस जैसी शहरी गैस वितरण कंपनियों ने वाहनों की सीएनजी की बिक्री और घरों तक पाइप से रसोई गैस पहुंचाने के लिए कुल 22.1 लाख मानक घन मीटर गैस का अधिकार हासिल किया है।

रिलायंस और बीपी के इस गठजोड़ ने इस साल अप्रैल में भी 60 लाख मानक घन मीटर गैस की बिक्री की थी। यह गठजोड़ केजी-डी6 ब्लाक में गैस क्षेत्रों से लगभग 2.9-3.0 करोड़ मानक घन मीटर का उत्पादन करता है।