Move to Jagran APP

अमेरिकी शेयर बाजार में Apple के शेयर हुए धड़ाम, 3 ट्रिलियन के नीचे पहुंचा मार्केट कैप

Apple Share Price तिमाही नतीजों में बिक्री में गिरावट आने के कारण अमेरिकी शेयर मार्केट में एपल के शेयर में शुक्रवार के कारोबारी सत्र में 5 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली। एपल का शेयर 185.52 डॉलर पर खुला और 181.99 डॉलर पर बंद हुआ। इस गिरावट के कारण कंपनी का मार्केट कैप गिरकर 2.86 ट्रिलियन हो गया है। (जागरण ग्राफिक्स)

By Abhinav ShalyaEdited By: Abhinav ShalyaUpdated: Sat, 05 Aug 2023 09:58 AM (IST)
Hero Image
तिमाही नतीजों में एपल की बिक्री में गिरावट हुई है।

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। टेक्नोलॉजी कंपनी एपल के शेयर में 5 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है। इस कारण एपल का मार्केट कैप भी कम होकर 3 ट्रिलियन के नीचे पहुंच गया है। अमेरिकी शेयर बाजार में शुक्रवार के कारोबारी सत्र में हुई ये गिरावट 2023 में कंपनी के शेयर में हुई अब तक की सबसे बड़ी गिरावट है।

3 ट्रिलियन डॉलर से कम हुआ मार्केट कैप

4 अगस्त के कारोबारी सत्र में आईफोन बनाने वाली कंपनी का शेयर 185.52 डॉलर पर खुला और 181.99 डॉलर पर बंद हुआ। मौजूदा समय में एपल का मार्केट शेयर 2.86 ट्रिलियन डॉलर हो गया है। जुलाई में टेक कंपनी एपल 3 ट्रिलियन के मार्केट वाली अमेरिकी शेयर बाजार की पहली कंपनी बनी थी।

इससे पहले एपल की ओर से गुरुवार को तिमाही नतीजे पेश किए गए थे। कंपनी का मुनाफा 2.3 प्रतिशत बढ़कर 19.9 अरब डॉलर हो गया है। कंपनी के नतीजे अनुमान के मुताबिक ही थे, लेकिन शेयर में गिरावट देखने को मिली थी। तिमाही नतीजों में कंपनी की सेल्स 1.4 प्रतिशत गिरकर 81.8 अरब डॉलर रह गई है। हालांकि, कंपनी की आय 5 प्रतिशत बढ़कर 1.26 डॉलर प्रति शेयर हो गई है।

अमेरिकी शेयर बाजार में गिरावट

अमेरिकी शेयर बाजार में शुक्रवार को गिरावट हुई। ये गिरावट यूएस जॉब मार्केट का डाटा मिला जुला आने के कारण हुई है। एसएंडपी 500 23.86 अंक या 0.50 प्रतिशत गिरकर 4,478.03 अंक पर है। वहीं, डाउ जोन्स 150.27 अंक या 0.4 प्रतिशत गिरकर 35,065.62 अंक पर बंद हुआ।

बता दें, अमेरिकी फेड की ओर से ब्याज दरों में इजाफा करने के बाद शेयर बाजार में गिरावट का क्रम देखा जा रहा है। इसका असर एपल के शेयर पर भी देखा गया।