IPO Listing: एसबीएफसी फाइनेंस के शेयरों की हुई बंपर लिस्टिंग, निवेशकों को मिला 59 प्रतिशत का रिटर्न
SBFC Finance IPO एनबीएफसी कंपनी एसबीएफसी फाइनेंस लिमिटेड के शेयर की बंपर लिस्टिंग हुई है। शेयर अपने इश्यू प्राइज 57 रुपये के मुकाबले बीएसई पर 43.84 प्रतिशत के प्रीमियम के साथ 81.99 रुपये प्रति शेयर लिस्ट हुआ। इसके बाद शेयर का भाव शुरुआती कारोबार में ही 59 प्रतिशत बढ़कर 90.67 तक पहुंच गया है। एसबीएफसी फाइनेंस का आईपीओ 74 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब हुआ था।
By Abhinav ShalyaEdited By: Abhinav ShalyaUpdated: Wed, 16 Aug 2023 11:32 AM (IST)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। SBFC Finance Shares: एनबीएफसी कंपनी एसबीएफसी फाइनेंस लिमिटेड का शेयर बुधवार को शेयर बाजार में अपने इश्यू प्राइस 57 रुपये के मुकाबले 44 प्रतिशत प्रीमियम पर लिस्ट हुआ। लिस्ट होने के बाद शेयर में उछाल देखा गया है।
एसबीएफसी फाइनेंस लिमिटेड का शेयर बीएसई पर 43.84 प्रतिशत के प्रीमियम के साथ 81.99 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुआ। लिस्टिंग के बाद शेयर में खरीदारी देखी गई और बाद में शेयर 59 प्रतिशत बढ़त के साथ 90.67 पर पहुंच गया। एनएसई पर शेयर 43.85 प्रतिशत की बढ़त के साथ 82 रुपये पर लिस्ट हुआ। शुरुआती कारोबार में कंपनी की मार्केट वैल्यू 9,560.87 करोड़ रुपये थी।
कंपनी के आईपीओ का लॉट साइज 260 शेयरों का था। यह कंपनी के शेयर की फेस वैल्यू का 5.4 से लेकर 5.7 गुना था।