Upcoming IPO This Week: इस हफ्ते आईपीओ बाजार में रहेगी हलचल, HMA Agro के साथ इनमें मिलेगा पैसा लगाने का मौका
Upcoming IPOs June 2023 3rd Week अगर आप आईपीओ में पैसा लगाने के लिए मौका तलाश रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है। इस हफ्ते चार आईपीओ खुलेने वाले हैं। आइए जानते हैं विस्तार से... (फोटो - जागरण फाइल)
By Abhinav ShalyaEdited By: Abhinav ShalyaUpdated: Mon, 19 Jun 2023 08:31 AM (IST)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। IPO बाजार इस हफ्ते गुलजार रहने वाला है क्योंकि चार आईपीओ आम जनता के सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेंगे। इसमें आत्मज हेल्थकेयर (Aatmaj Healthcare), एचएमए एग्रो इंडस्ट्रीज (HMA Agro Industries), वीफिन सॉल्यूशंस (Veefin Solutions) और एसेन स्पेशलिटी फिल्म्स (Essen Speciality Films) का नाम शामिल हैं।
आत्मज हेल्थकेयर (Aatmaj Healthcare)
आत्मज हेल्थकेयर मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पीटल चलाने वाली कंपनी है। ये आईपीओ पब्लिक के लिए 19 जून से 21 जून तक के लिए खुलेगा। कंपनी का उद्देश्य इस आईपीओ से 38.40 करोड़ रुपये जुटाना है। इसमें 5 रुपये की फेस वैल्यू वाले 64 लाख शेयर जारी किए जाएंगे।
आईपीओ से मिलने वाले फंड का इस्तेमाल कंपनी अपने लोन को चुकाने, अधिग्रहण करने और मेडिकल उपकरण खरीदने के लिए करेगी। बाकी बचे पैसे का इस्तेमाल कॉरपोरेट खर्चों को पूरा करने के लिए किया जाएगा।
एचएमए एग्रो इंडस्ट्रीज (HMA Agro Industries)
एचएमए एग्रो इंडस्ट्रीज का आईपीओ 20 जून से 23 जून तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। कंपनी का लक्ष्य 480 करोड़ रुपये जुटाना है। कंपनी की ओर से प्राइस बैंड 555 से 585 रुपये प्रति शेयर फिक्स किया गया है।480 करोड़ रुपये के इस इश्यू में 150 करोड़ रुपये का फ्रैश इशू और 330 करोड़ रुपये का ओएफएस शामिल है। ये आईपीओ 4 जुलाई को एनएसई और बीएसई पर लिस्ट हो सकता है।