Move to Jagran APP

नये एप से ई-टिकट बुकिंग होगी आसान

नई दिल्ली, [जागरण ब्यूरो]। विंडोज फोन और विंडोज-8 डिवाइसेस का इस्तेमाल करने वालों के लिए ट्रेन के ई-टिकट बुक कराना पहले से आसान हो गया है। इसके लिए आइआरसीटीसी और माइक्रोसॉफ्ट ने मिलकर एक नया एप्लीकेशन (एप) लांच किया है। यह ई-टिकट बुकिंग के मौजूदा एप के मुकाबले इस्तेमाल में सरल है। हालांकि, इसके जरिये तत्काल टिकट बुक कर पाना मुश्किल होगा, क्योंकि सुबह आठ से दोपहर 12 बजे तक इस पर बुकिंग सेवा काम नहीं करेगी।

By Edited By: Updated: Mon, 30 Mar 2015 06:40 PM (IST)

नई दिल्ली, [जागरण ब्यूरो]। विंडोज फोन और विंडोज-8 डिवाइसेस का इस्तेमाल करने वालों के लिए ट्रेन के ई-टिकट बुक कराना पहले से आसान हो गया है। इसके लिए आइआरसीटीसी और माइक्रोसॉफ्ट ने मिलकर एक नया एप्लीकेशन (एप) लांच किया है। यह ई-टिकट बुकिंग के मौजूदा एप के मुकाबले इस्तेमाल में सरल है। हालांकि, इसके जरिये तत्काल टिकट बुक कर पाना मुश्किल होगा, क्योंकि सुबह आठ से दोपहर 12 बजे तक इस पर बुकिंग सेवा काम नहीं करेगी।

आइआरसीटीसी और माइक्रोसॉफ्ट ने गुरुवार को को एक औपचारिक समारोह में यह एप लांच किया। इस समारोह में आइआरसीटीसी के सीएमडी राकेश टंडन तथा माइक्रोसॉफ्ट इंडिया के जनरल मैनेजर जोजेफ लैंडेस मौजूद थे। इस मौके पर एप से रेलवे ई-टिकट बुक कराने के तौर-तरीकों का बड़ी स्क्रीन पर लाइव प्रदर्शन किया गया।

इसमें ट्रेन, स्टेशन, यात्रियों के नाम वगैरह टाइप करने का झंझट सीमित है। एप में या तो पहले से इनका ब्योरा दर्ज है या एक बार दर्ज करने पर रिकॉर्ड में सेव हो जाता है और जैसे ही दोबारा पहला अक्षर टाइप करते हैं वह नाम उभर आता है। यही नहीं, जैसे ही टिकट बुक हो जाता है आप उसके ब्योरे से संबंधित आइकॉन अपने फोन, डेस्कटॉप, लैपटॉप या टैबलेट पीसी पर सेव कर सकते हैं और जब चाहे तुरंत खोल सकते हैं।

इस एप के जरिये यात्रा प्लान, पीएनआर स्टेटस समेत रेलवे रिजर्वेशन से संबंधित तमाम जानकारियां प्राप्त करना आसान है। इससे वे सभी कार्य किए जा सकते हैं जो आइआरसीटीसी की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। इसमें यात्रा का रूटमैप भी देखा जा सकता है। यह एप सुबह आठ बजे से दोपहर 12 बजे और रात साढ़े 11 से साढ़े 12 बजे को छोड़कर हर समय चालू रहेगा।