Move to Jagran APP

IRCTC e-wallet में कैसे ट्रांसफर और विड्रॉ कर सकते हैं पैसे, जानें स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

भारतीय रेलवे यात्रियों को कई तरह की सुविधा देते हैं। कई लोग ट्रेन से सफर करना इसलिए भी पसंद करते हैं क्योंकि यह किफायती होता है। अब यात्री आईआरसीटीसी ई-वॉलेट के जरिये भी टिकट बुक कर सकता हैं। चलिए आज हम आपको बताएंगे कि आप IRCTC वॉलेट में ऑनलाइन कैसे पैसे ट्रांसफर और विड्रॉ कर सकते हैं। इसका पूरा प्रोसेस क्या है?

By Priyanka Kumari Edited By: Priyanka Kumari Updated: Wed, 06 Mar 2024 07:00 PM (IST)
Hero Image
IRCTC e-wallet में कैसे ट्रांसफर करें पैसे
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय रेलवे का बहुत बड़ा नेटवर्क है। किफायती कीमत होने की वजह से कई यात्री ट्रेन से सफर करना पसंद करते हैं। ऐसे में रेलवे भी यात्री के लिए कई तरह की सुविधा लाता है।

अब यात्री आसानी से आईआरसीटीसी (IRCTC) की वेबसाइट और ऐप के जरिये टिकट बुक कर सकते हैं। इसके अलावा आईआरसीटीसी के पास पेमेंट के लिए प्लेटफार्म भी है। इस प्लेटफार्म को आईआरसीटीसी ई-वॉलेट (IRCTC E-Wallet) कहा जाता है। इस वॉलेट का इस्तेमाल करके यूजर आसानी से टिकट का भुगतान कर सकते हैं।

बता दें कि यह आईआरसीटीसी ई-वॉलेट पेटीएम वॉलेट (Paytm Wallet) और फोनपे वॉलेट (Phonepe Wallet) की तरह ही काम करता है। चलिए, जानते हैं कि आप ई-वॉलेट में कैसे पैसे ट्रांसफर या फिर विड्रॉ कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें- Indian Railways Rules: इतने घंटे की देरी पर चलती है ट्रेन तो मिलता है पूरा रिफंड, अकाउंट में आसानी से आ जाता है पैसा वापस

ई-वॉलेट में रजिस्ट्रेशन कैसे करें

  • आपको आईआरसीटीसी में लॉग-इन करना है।
  • इसके बाद  आईआरसीटीसी ई-वॉलेट में जाना है।
  • अब आपको रजिस्ट्रेशन करने के लिए पैन कार्ड () या आधार कार्ड () को वेरीफाई करना होगा।
  • वेरिफिकेशन के बाद आपको ई वॉलेट रजिस्ट्रेशन का चार्ज देना होगा।
  • पेमेंट के बाद IRCTC ई वॉलेट लॉग-आउट हो जाएगा।
  • अब आईआरसीटीसी ई-वॉलेट को रिचार्ज करने के लिए फिर से लॉग-इन करना होगा।

 

आईआरसीटीसी ई-वॉलेट में पैसे ट्रांसफर कैसे करें

  • आपको आईआरसीटीसी अकाउंट में लॉग-इन करना होगा।
  • अब आप ई-वॉलेट में जाकर डिपॉजिट ऑप्शन पर सेलेक्ट करना है।
  • इसके बाद आपको जितनी राशि ट्रांसफर करना है उसे सेलेक्ट करें।
  • अब ड्रॉपडाउन मेनू से पेमेंट ऑप्शन को चुनें।
  • इसके बाद पेमेंट करने के लिए सबमिट को क्लिक करें।
  • जब एक बार पेमेंट हो जाएगी तो स्क्रीन पर कंफर्म का नोटिफिकेशन आएगा।
  • बता दें कि आईआरसीटीसी ई-वॉलेट में कम से कम 100 रुपये और ज्यादा से ज्यादा 10,000 रुपये जमा कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें- Indian Railway: आपको भी मिलेगी लोअर बर्थ की सीट कंफर्म, भारतीय रेलवे ने बताया नियम, जानिए क्या है तरीका

कैसे विड्रॉ होते हैं पैसे

आप जब भी आईआरसीटीसी ऐप या वेबसाइट के जरिये टिकट बुकिंग करते हैं तो आपको पेमेंट के लिए आईआरसीटीसी ई-वॉलेट को सेलेक्ट करना होगा। इस तरह आप आसानी से ई-वॉलेट के जरिये टिकट बुक कर सकते हैं। जब ई-वॉलेट में पैसे खत्म हो जाते हैं तो आपको उसको दोबारा चार्ज कर सकते हैं।