Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

बिना कोई एकस्ट्रा चार्ज के IRCTC App से कर सकते हैं टिकट बुकिंग, स्टेप बाय स्टेप फॉलो करें प्रोसेस

IRCTC eWalletभारत रेलवे का नेटवर्क काफी बड़ा है। रोज लाखों लोग ट्रेन से सफर करते हैं। ऐसे में रेल यात्रा को आरामदायक बनाने के लिए आईआरसीटीसी (IRCTC) आए दिन यात्रियों को कई सुविधा देता है। इन सुविधा में से एक आईआरसीटीसी ई-वॉलेट भी है। अब आईआरसीटीसी ई-वॉलेट के जरिये आसानी से टिकट बुकिंग की जा सकती है। चलिए इस आर्टिकल में टिकट बुकिंग का प्रोसेस जानते हैं।

By Priyanka KumariEdited By: Priyanka KumariUpdated: Tue, 06 Feb 2024 07:18 PM (IST)
Hero Image
IRCTC App से कर सकते हैं टिकट बुकिंग

 बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय रेलवे (Indian Railway) का नेटवर्क देश में काफी बड़ा है। ऐसे में अब भारतीय रेलवे में आप ऑनलाइन टिकट बुकिंग (Online Ticket Booking) कर सकते हैं। इसके लिए भारतीय रेलवे ने आईआरसीटीसी ऐप (IRCTC App) की सुविधा दी है। इस ऐप के जरिये अब बिना कोई एकस्ट्रा चार्ज के टिकट बुकिंग की जा सकती है। दरअसल, कई टिकट बुकिंग ऐप (Ticket Booking App) पर गेटवे चार्ज लिया जाता है, जबकि आईआरसीटीसी ऐप पर यह चार्ज नहीं लिया जाता है।

इस ऐप के जरिये यात्री तत्काल टिकट (Tatkal Ticket) भी बुक कर सकते हैं। इस ऐप में बाकी ऐप्स की तुलना में जल्दी टिकट बुक होती है। अगर किसी वजह से टिकट कैंसिल हो जाता है तो आईआरसीटीसी ई-वॉलेट (IRCTC E-wallet) पर रिफंड हो जाता है।

यह भी पढ़ें- Indian Railways Rules: इतने घंटे की देरी पर चलती है ट्रेन तो मिलता है पूरा रिफंड, अकाउंट में आसानी से आ जाता है पैसा वापस

आईआरसीटीसी ई-वॉलेट के फायदे

  • इसमें कोई गेटवे चार्जेस नहीं लगता है।
  • इसमें बैंक अकाउंट के जरिये टॉप-अप करना असान हो गया है।
  • इसमें टिकट बुक करने में बाकी ऐप्स की तुलना में कम समय लगता है।

आईआरसीटीसी ई-वॉलेट से टिकट बुक कैसे करें

  • आपको आईआरसीटीसी (IRCTC) की वेबसाइट पर जाना है।
  • वहां लॉग-इन के लिए आईडी और पासवर्ड दर्ज करें।
  • इसके बाद आपको ई-वॉलेट में बैलेंस ऐड करना है। बैलेंस ऐड करने के लिए आपको पेमेंट पर क्लिक करना है।
  • पेमेंट के लिए आपके सामने कई ऑप्शन शो होंगे। आप भीम यूपीआई (UPI),पेटीएम (Paytm), अमेजन पे (Amazon Pay), नेट बैंकिंग (Net Banking), क्रेडिट कार्ड (Credit Card) और डेबिट कार्ड (Debit Card) के जरिये पेमेंट कर सकते हैं।
  • ई-वॉलेट में बैलेंस ऐड होने के बाद आप ऐप या वेबसाइट से आसानी से अपने लिए रेलवे टिकट बुक कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें- Indian Railway: आपको भी मिलेगी लोअर बर्थ की सीट कंफर्म, भारतीय रेलवे ने बताया नियम, जानिए क्या है तरीका