Move to Jagran APP

नए साल पर प्लेन के मुकाबले ट्रेनों में घर जाना हो सकता है फायदे का सौदा, पैसों की होगी बचत

Railway Fares on Christmas and New Year त्योहारों के मौके पर विमान कंपनियों (Airlines) की ओर से किराये में इजाफा किया जाता है। ऐसे में घर जाने के लिए रेलवे आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है।

By Abhinav ShalyaEdited By: Updated: Fri, 16 Dec 2022 03:36 PM (IST)
Hero Image
IRCTC Indian Railway Fair on New year christmas (Jagran File Photo)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। नए साल अगर आप छुट्टियों पर घर जाने की योजना बना रहे हैं, तो ट्रेन से यात्रा करना विमान के मुकाबले काफी किफायती रहने वाला है। हालांकि, ट्रेन में विमान से समय अधिक लगता है, लेकिन हवाई अड्डों पर जैसी भीड़ देखने को मिल रही हैं। उसे देखकर लगता है कि इस त्योहारी सीजन में ट्रेन फायदे का सौदा हो सकता है।

इसके लिए हम दिल्ली से जयपुर, भोपाल, पटना और लखनऊ तक की मुख्य प्रीमियम ट्रेनों के किराए की पूरी लिस्ट लेकर आए हैें।

दिल्ली-जयपुर का किराया

जयपुर डबल डेकर (12986) - एसी चेयर कार

24 दिसंबर - 500 रुपये

25 दिसंबर - 500 रुपये

26 दिसंबर - 500 रुपये

27 दिसंबर - 500 रुपये

28 दिसंबर - 500 रुपये

29 दिसंबर -500 रुपये

30 दिसंबर - 490 रुपये

31 दिसंबर - 490 रुपये

अजमेर शताब्दी (12015)- एसी चेयर कार

24 दिसंबर - 885 रुपये

25 दिसंबर - 885 रुपये

26 दिसंबर - 790 रुपये

27 दिसंबर - 740 रुपये

28 दिसंबर -740 रुपये

29 दिसंबर -740 रुपये

30 दिसंबर -740 रुपये

31 दिसंबर -740 रुपये

Adi Sj राजधानी- एसी थ्री टियर

24 दिसंबर - 1120 रुपये

25 दिसंबर -1025 रुपये

26 दिसंबर - 1120 रुपये

27 दिसंबर - 1120 रुपये

28 दिसंबर - 1120 रुपये

29 दिसंबर - 1120 रुपये

30 दिसंबर - 1120 रुपये

31 दिसंबर - 1060 रुपये

दिल्ली- भोपाल का किराया

सीएसएमटी राजधानी (22222) - एसी थ्री टियर

24 दिसंबर - 1955 रुपये

25 दिसंबर - 1955 रुपये

26 दिसंबर - इस दिन ट्रेन का परिचालन नहीं होता है।

27 दिसंबर- 1955 रुपये

28 दिसंबर - 1955 रुपये

29 दिसंबर -1955 रुपये

30 दिसंबर -1955 रुपये

31 दिसंबर -1955 रुपये

भोपाल शताब्दी (12002) - एसी चेयर कार

24 दिसंबर - 1490 रुपये

25 दिसंबर - 1310 रुपये

26 दिसंबर - 1400 रुपये

27 दिसंबर - 1400 रुपये

28 दिसंबर - 1400 रुपये

29 दिसंबर - 1400 रुपये

30 दिसंबर - 1310 रुपये

31 दिसंबर - 1310 रुपये

एमएएस दुरंतो एक्सप्रेस (12270)- एसी थ्री टियर

24 दिसंबर - 1955 रुपये

25 दिसंबर - इस दिन ट्रेन का परिचालन नहीं होता है।

26 दिसंबर - इस दिन ट्रेन का परिचालन नहीं होता है।

27 दिसंबर - 1955 रुपये

28 दिसंबर -इस दिन ट्रेन का परिचालन नहीं होता है।

29 दिसंबर -इस दिन ट्रेन का परिचालन नहीं होता है।

30 दिसंबर -इस दिन ट्रेन का परिचालन नहीं होता है।

31 दिसंबर- 1955 रुपये

दिल्ली से लखनऊ तक का किराया

आईआरसीटीसी तेजस एक्सप्रेस (82502) - एसी चेयर कार

24 दिसंबर - 2058 रुपये

25 दिसंबर - 1421 रुपये

26 दिसंबर - 1421 रुपये

27 दिसंबर -इस दिन ट्रेन का परिचालन नहीं होता है।

28 दिसंबर - 1421 रुपये

29 दिसंबर - 1617 रुपये

30 दिसंबर - 1292 रुपये

31 दिसंबर - 1617 रुपये

लखनऊ स्वर्ण शताब्दी (12004) - एसी चेयर कार

24 दिसंबर - 1165 रुपये

25 दिसंबर - 1090 रुपये

26 दिसंबर -1165 रुपये

27 दिसंबर - 1090 रुपये

28 दिसंबर - 1020 रुपये

29 दिसंबर -1020 रुपये

30 दिसंबर - 1090 रुपये

31 दिसंबर - 945 रुपये

गोरखपुर हमसफर एक्सप्रेस (12572) और (12596)- एसी थ्री टियर

24 दिसंबर - 1000 रुपये

25 दिसंबर - 1000 रुपये

26 दिसंबर - ट्रेन निरस्त (12572)

27 दिसंबर - ट्रेन निरस्त (12596)

28 दिसंबर - 1000 रुपये

29 दिसंबर - ट्रेन निरस्त (12572)

30 दिसंबर - 1000 रुपये

31 दिसंबर - 1000 रुपये

दिल्ली - पटना का किराया

हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस (12274) - एसी थ्री टियर

24 दिसंबर - 2570 रुपये

25 दिसंबर -इस दिन ट्रेन का परिचालन नहीं होता है।

26 दिसंबर -इस दिन ट्रेन का परिचालन नहीं होता है।

27 दिसंबर -2570 रुपये

28 दिसंबर -इस दिन ट्रेन का परिचालन नहीं होता है।

29 दिसंबर -इस दिन ट्रेन का परिचालन नहीं होता है।

30 दिसंबर-इस दिन ट्रेन का परिचालन नहीं होता है।

31 दिसंबर -2570 रुपये

आरजेपीबी तेजस राजधानी (12310) -एसी थ्री टियर

24 दिसंबर - 2520 रुपये

25 दिसंबर -2485 रुपये

26 दिसंबर -2485 रुपये

27 दिसंबर - 2485 रुपये

28 दिसंबर - 2485 रुपये

29 दिसंबर - 2485 रुपये

30 दिसंबर - 2485 रुपये

31 दिसंबर - 2485 रुपये

डीबीआरटी राजधानी (12424) - एसी थ्री टियर

24 दिसंबर - 2365 रुपये

25 दिसंबर -2370 रुपये

26 दिसंबर -2370 रुपये

27 दिसंबर -2370 रुपये

28 दिसंबर - 2370 रुपये

29 दिसंबर - 2370 रुपये

30 दिसंबर - 2370 रुपये

31 दिसंबर - 2370 रुपये

ये भी पढ़ें-

FD में निवेश करने वालों के लिए खुशखबरी, अब इस बैंक ने ब्याज दरों में की बढ़ोतरी, निवेशकों को होगा इतना मुनाफा

तेजी से बढ़ रही है Income Tax भरने वालों की संख्या, Google के टॉप ट्रेंड में पहुंचा 'How to file ITR Online'