IRCTC ने जारी किया तिमाही नतीजा; 33 फीसदी बढ़ा मुनाफा, शेयरों पर रखें नजर
IRCTC का मार्केट कैपिटलाइजेशन फिलहाल 73340 करोड़ रुपये है। 13 अगस्त को IRCTC के शेयर बीएसई पर 0.65 फीसदी की गिरावट के साथ 918.30 रुपये पर बंद हुए। पिछले तीन महीनों में शेयर में लगभग 8 प्रतिशत की गिरावट आई है। पिछले एक साल में निवेशकों को 40 फीसदी से अधिक मुनाफा हुआ है। अक्टूबर 2018 में लिस्टिंग के बाद से IRCTC ने करीब 500 फीसदी का रिटर्न दिया है।
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) को वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में 308 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ है। यह एक साल पहले की समान अवधि के मुकाबले 33.3 फीसदी अधिक है। IRCTC के मुनाफे में बढ़ोतरी की बड़ी वजह टिकट बिक्री रही, जिसमें बड़ा उछाल आया है।
ऑनलाइन टिकट बुकिंग के साथ ट्रेन में खाने-पीने की सुविधा उपलब्ध कराने वाली ने रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया कि उसका रेवेन्यू 11.8 फीसदी बढ़कर 1,120.15 करोड़ रुपये हो गया। हालांकि, कंपनी ने मुनाफे के लिए विश्लेषकों की उम्मीदों को पार कर लिया, लेकिन टॉपलाइन की उम्मीदों से थोड़ा चूक गई।
घरेलू ब्रोकिंग फर्म प्रभुदास लीलाधर का अनुमान था कि कंपनी 306.5 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज करेगी, जबकि शुद्ध बिक्री बढ़कर 1,130.8 करोड़ रुपये होने की उम्मीद थी। 31 मार्च, 2024 को खत्म तिमाही में कंपनी ने 1154.8 करोड़ रुपये की कंसालिडेटेड सेल और 284.18 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया था।
IRCTC का मार्केट कैप
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के अनुसार, IRCTC का मार्केट कैपिटलाइजेशन फिलहाल 73,340 करोड़ रुपये है। 13 अगस्त को IRCTC के शेयर बीएसई पर 0.65 फीसदी की गिरावट के साथ 918.30 रुपये पर बंद हुए। पिछले तीन महीनों में शेयर में लगभग 8 प्रतिशत की गिरावट आई है। वहीं, पिछले एक साल की बात करें, तो निवेशकों को 40 फीसदी से अधिक मुनाफा हुआ है। अक्टूबर 2018 में लिस्टिंग के बाद से IRCTC ने करीब 500 फीसदी का रिटर्न दिया है।
शेयरहोल्डिंग पैटर्न की बात करें, तो IRCTC में सरकार के पास हिस्सेदारी 62.4 फीसदी शेयर है। वहीं, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों और घरेलू संस्थागत निवेशकों के पास क्रमशः 7.1 प्रतिशत और 10.5 प्रतिशत शेयर हैं। जनता की होल्डिंग 20 फीसदी है।