यात्रीगण कृपया ध्यान दें! IRCTC की एक आइडी पर एक महीने में होंगे अब डबल टिकट बुक
IRCTC online ticket booking इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन (आइआरसीटीसी) ने ई टिकट की सुविधा दे रखी है। इसके लिए एक आइडी पर अब तक एक माह में अधिकतम छह टिकट बनाए जा सकते थे ।
By Ashish DeepEdited By: Updated: Thu, 12 May 2022 12:13 PM (IST)
नई दिल्ली, जागरण ब्यूरो। ट्रेन के ई टिकट पर सफर करने वालों के लिए राहत वाली खबर है। वह अब छह के बजाय प्रत्येक माह 12 ई टिकट बना सकेंगे। कालाबाजारी रोकने के लिए टिकट बनाने के अकाउंट को आधार कार्ड से भी जोड़ दिया है।
आइडी बनाने के लिए यात्री को आइआरसीटीसी की साइट पर अपना अकाउंट बनाना पड़ता है। फर्जी आइडी बनाकर कालाबाजारी करने वाले भी इस सुविधा का लाभ उठा रहे थे।भारतीय रेल ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि यात्रियों की सुविधा और कालाबाजारी रोकने के लिए ई टिकट बनाते वक्त आधार कार्ड व मोबाइल नंबर भी डालना होगा। अकाउंट बनाते वक्त भी आधार कार्ड का नंबर फीड होगा। अब एक माह में 12 ई टिकट बना सकते हैं।
इस बीच, यह भी खबर है कि कारपोरेट सेक्टर की ट्रेन तेजस एक्सप्रेस से अब पर्यटकों के लिए घूमने के पैकेज भी भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आइआरसीटीसी) बनाएगा। आइआरसीटीसी लखनऊ से नई दिल्ली तक तेजस एक्सप्रेस से पर्यटकों को ले जाएगा, जबकि नई दिल्ली से विमान की यात्रा लेह तक होगी। इसके लिए आइआरसीटीसी ने जून से अगस्त तक लद्दाख के चार पैकेज बनाए हैं। सात दिन के इस पैकेज की बुकिंग भी आइआरसीटीसी ने शुरू कर दी है।
आइआरसीटीसी ने लखनऊ से लेह वाया नई दिल्ली की सैर का पैकेज बनाया है। लखनऊ से नई दिल्ली तक की यात्रा तेजस एक्सप्रेस से होगी। वहां से लेह की उड़ान से पर्यटक रवाना होंगे। पर्यटकों के खानपान व ठहरने के लिए तीन सितारा होटल की व्यवस्था आइआरसीटीसी करेगा। यात्रा के दौरान लेह में होटल में ठहरने के साथ स्तूप एवं मठ दर्शन, शाम वैली में लेह पैलेस, शांतिस्तूप, गुरुद्वारा, नुब्रा वैली में स्थित कैंप में रात्रि विश्राम, दिस्कीत, हुंडर व तुर्तुक गांव के अलावा स्थानीय स्थलों की सैर और पेंगांग झील का भ्रमण आइआरसीटीसी कराएगा।
दो व्यक्तियों के एक साथ होटल में ठहरने पर पैकेज प्रति यात्री 44,500 रुपये का होगा। तीन व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर प्रति यात्री 43,900 और प्रति बच्चे का अलग से 42 हजार रुपये देना होगा। पैकेज की बु¨कग पहले आओ पहले पाओ आधार पर की जाएगी।