Move to Jagran APP

IRCTC को Swiggy का मिला साथ, इन 4 स्टेशन पर होगी स्विगी से फूड डिलीवरी

भारतीय रेलवे ट्रेन सफर को आसान बनाने के लिए यात्रियों को कई सुविधा देता है। अब भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम (IRCTC) ने फूड डिलिवरी Swiggy के साथ एक समझौता किया है। इस समझौते के अनुसार जल्द ही देश के कई स्टेशन पर यात्री ई-कैटरिंग पोर्टल के माध्यम से आसानी से स्विगी से खाना ऑर्डर कर पाएंगे। शुरुआती दौर में यह सुविधा देश के 4 स्टेशन में शुरू होगी।

By Agency Edited By: Priyanka KumariUpdated: Fri, 23 Feb 2024 08:17 AM (IST)
Hero Image
IRCTC को Swiggy का मिला साथ (जागरण फोटो)
 आईएएनएस, नई दिल्ली। भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम (IRCTC) ने बताया की उन्होंने फूड डिलिवरी स्विगी (Swiggy) के साथ एक डील की है। यह डील रेलवे में फूड डिलिवरी को लेकर हुई है।

अब यात्री आसानी से ई-कैटरिंग पोर्टल के माध्यम से आसानी से स्विगी पर ऑर्डर दे सकते हैं। फिलहाल यह सुविधा देश के 4 स्टेशन में ही उपलब्ध होगी।

यह भी पढ़ें- Blue Aadhaar Card: क्या है ब्लू आधार कार्ड, जानें आवेदन का स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

इन स्टेशन पर शुरू होगी सर्विस

यह सुविधा बैंगलुरु, भुवनेश्वर, विजयवाड़ा और विशाखापत्तनम रेलवे स्टेशनों पर जल्द ही शुरू की जाएगी। आईआरसीटीसी ने इसकी घोषणा बीते दिन एक्सचेंज फाइलिंग में की थी।

आईआरसीटीसी ने बंडल टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड (Bundl Technologies Pvt. Ltd) के साथ समझौता किया है। इस समझौते के पहले चरण में पीओसी (अवधारणा का प्रमाण) के रूप में आईआरसीटीसी ई-कैटरिंग पोर्टल के माध्यम से प्री-ऑर्डर किए गए भोजन की आपूर्ति और वितरण के लिए।

आईआरसीटीसी ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि बंडल टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड के माध्यम से ई-कैटरिंग सेवाजल्द ही उपलब्ध हो सकता है।

गुरुवार को आईआरसीटीसी के शेयर 938.00 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ था।

यह भी पढ़ें- 100 साल से भी ज्‍यादा पुराना है SBI का इतिहास, 1955 से पहले इस नाम से जाना जाता था बैंक; पढ़ें पूरी कहानी