IRCTC ने जारी किये Q2 के नतीजे, सितंबर तिमाही में 30 फीसदी बढ़ा मुनाफा
IRCTC Q2 Result आईआरसीटीसी ने बुधवार को सितंबर तिमाही 2023-24 के नतीजे जारी किये हैं। इस नतीजे में आईआरसीटीसी ने बताया कि उनका नेट प्रॉफिट यानी कि कुल मुनाफा सितंबर तिमाही में 30 फीसदी बढ़कर 294.67 करोड़ रुपये हो गया था। आज आईआरसीटीसी के शेयर 676 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहे हैं। पढ़िए पूरी खबर.. (जागरण फाइल फोटो)
By AgencyEdited By: Priyanka KumariUpdated: Wed, 08 Nov 2023 12:10 PM (IST)
पीटीआई, नई दिल्ली। भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (IRCTC) ने सितंबर तिमाही के नतीजे जारी कर दिये हैं। इस नतीजे में कंपनी ने बताया कि उनके नेट प्रॉफिट में बढ़त हासिल हुई है। सितंबर तिमाही 2023-24 के लिए नेट प्रॉफिट में 30.36 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 294.67 करोड़ रुपये की वृद्धि दर्ज की।
बीएसई फाइलिंग में कहा गया है कि कंपनी ने एक साल पहले की अवधि में 226.03 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।
आईआरसीटीसी के रेवेन्यु में बढ़त
भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम ने कहा कि कुल राजस्व Q2FY23 में 805.80 करोड़ रुपये की तुलना में 23.51 फीसदी बढ़कर 995.31 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी ने कहा कि उसके बोर्ड ने प्रति इक्विटी शेयर 2.50 रुपये का अंतरिम लाभांश घोषित किया है।
आईआरसीटीसी की कल्पना भारतीय रेलवे की एक विस्तारित शाखा के रूप में की गई थी। इसका उद्देश्य स्टेशनों, ट्रेनों और अन्य स्थानों पर खानपान और आतिथ्य सेवाओं को उन्नत करना, पेशेवर बनाना और प्रबंधित करना था। इसके अतिरिक्त, यह घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन दोनों को बढ़ावा देने में सहायक रहा है। यह कंपनी रेल मंत्रालय के अंतर्गत आती है।