IRCTC-SBI के इस क्रेडिट कार्ड पर टिकट बुकिंग में मिल रही है छूट; इंश्योरेंस और लाउंज के साथ मिलते हैं ये फायदे
IRCTC-SBI Card Premier पर उपभोक्ताओं को ट्रैवल से जुडे़ हुए ऑफर्स दिए जाते हैं। इसके साथ ही ट्रेन और रेलवे यात्राओं पर इंश्योरेंस ईंधन खरीदने पर सरचार्ज में छूट रेलवे लाउंज में कॉम्प्लीमेंटरी प्रवेश जैसी सुविधाएं मिलती हैं।
By Abhinav ShalyaEdited By: Updated: Sat, 03 Dec 2022 07:27 PM (IST)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। क्रेडिट कार्ड कंपनियों की ओर से यूजर्स की जरूरतों के मुताबिक अलग- अलग क्रेडिट कार्ड लॉन्च किए जाते हैं, जिसके जरिए उपभोक्ताओं ऑफर्स का लाभ दिया जाता है। आज हम एक ऐसे ही क्रेडिट कार्ड के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके जरिए आप ट्रैवल पर काफी सारे पैसे बचा सकते हैं।
हम बात कर रहे हैं, आईआरसीटीसी-एसबीआई कार्ड के प्रीमियर कार्ड (IRCTC-SBI Card Premier) की। इस क्रेडिट कार्ड के जरिए आप ट्रेन और हवाई यात्रा पर निश्चित डिस्काउंट पा सकते हैं। इसके साथ ही ट्रेन और रेलवे यात्राओं पर इंश्योरेंस, ईंधन खरीदने पर सरचार्ज में छूट, रेलवे लाउंज में कॉम्प्लीमेंटरी प्रवेश जैसी सुविधाएं मिलती हैं।
वेलकम गिफ्ट
एसबीआई कार्ड की वेबसाइट के अनुसार, इस कार्ड को खरीदने पर ग्राहक को 1500 रिवॉर्ड पॉइंट का वेलकम गिफ्ट दिया जाता है, जिसके पॉइंट की कीमत एक रुपये होती है। इस कार्ड को आप आपने आईआरसीटीसी लॉगिन आईडी से लिंक कर सकते हैं। इसका फायदा यह जब भी आप आईआरसीटीसी की वेबसाइट और मोबाइल ऐप (केवल एंड्राइड) से लॉगिन कर टिकट बुक करेंगे, तो आप इन रिवॉर्ड पॉइंट्स को रिडीम कर सकते हैं।
इसके साथ ही एक वित्त वर्ष में ट्रैवल पर 50,000 रुपये खर्च करने पर 2500 रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलते हैं और वहीं, 1,00,000 रुपये खर्च करने पर इन रिवॉर्ड पॉइंट्स की संख्या बढ़कर 5,000 रिवॉर्ड पॉइंट्स हो जाती है।