IRCTC Tatkal Ticket Booking: कैसे बुक करें तत्काल ट्रेन टिकट, यहां जानें पूरा तरीका
अगर किसी व्यक्ति की अचानक कहीं जाने की योजना बने और उसे ट्रेन से सफर करना हो तो भारतीय रेल उसके लिए तत्काल ट्रेन टिकट बुकिंग की सुविधा देती है। ऐसे में जरूरत है कि यह पता हो कि तत्काल ट्रेन टिकट कैसे बुक किए जाते हैं।
By Lakshya KumarEdited By: Updated: Sun, 22 May 2022 08:37 AM (IST)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। देश की बहुत बड़ी आबादी भारतीय रेल से सफर करती है। अगर भारतीय रेल का परिचालन नहीं हो रहा होता तो देश में यात्रियों को कितनी बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ता, इसका अंदाजा लगा पानी भी मुश्किल है। मौजूदा समय में भी ट्रेनों में इतनी भीड़ होती है कि आपको सहूलियत के साथ सफर करने के लिए पहले से टिकट बुक करने की जरूरत पड़ती है। अगर कोई व्यक्ति समय रहते टिकट रिजर्वेशन नहीं करवाता है तो उसे ट्रेन में सीट मिलना मुश्किल होता है।
इसके अलावा टिकट रिजर्वेशन कराते समय भी बड़ी संख्या में लोगों को वेटिंग का सामना करना पड़ता है यानी अगर व्यक्ति ने समय रहते टिकट बुकिंग नहीं की है और वह बाद में टिकट बुकिंग करता है तो वह वेटिंग लिस्ट में चला जाता है, जिसके बाद अगर वेटिंग लिस्ट क्लियर होती है, तभी उसका टिकट कंफर्म हो पाता है। हालाकि, उन लोगों के लिए अलग से सुविधा दी जाती है, जिनकी यात्रा की योजना अचानक से बनी हो। यह तत्काल टिकट बुकिंग या प्रीमियम तत्काल टिकट बुकिंग सुविधा है।
तत्काल टिकट बुकिंग उसी दिन होती है, जिस दिन की ट्रेन शेड्यूल होती है। प्रीमियम तत्काल टिकट बुकिंग भी उसी दिन होती है। इन दोनों के लिए यात्रियों को ज्यादा पैसे चुकाने पड़ते हैं। भारतीय रेल के लिए आधिकारिक तौर पर IRCTC की वेबसाइट पर टिकट बुकिंग होती है। अगर आप इस चीज को लेकर कंफ्यूज हैं कि आखिर IRCTC की वेबसाइट से तत्काल टिकट कैसे बुक होते हैं, तो चलिए आपको इसके बारे में बताते हैं ताकि आपका कंफ्यूजन दूर हो जाए।
ऑनलाइन तत्काल टिकट बुकिंग कैसे करें?
- IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और लॉग इन करें। (अगर आईडी नहीं है तो पहले बना लें)
- अपना गंतव्य चुनें और अपनी यात्रा की तारीख भरें। (यह तारीख उसी दिन की होनी चाहिए, जिस दिन आप बुकिंग कर रहे हैं।)
- 'सबमिट' पर क्लिक करें। फिर, कोटा विकल्प में 'तत्काल' चुनें।
- अपनी ट्रेन के लिए 'अभी बुक करें' पर क्लिक करें।
- पूछी गई सारी जानकारी भरें। जैसे- नाम, आयु, लिंग, सीट प्रिफरेंस।
- कैप्चा कोड भरें और टिकट के लिए ऑनलाइन भुगतान करें।
- अब आपकी टिकट बुक हो जाएगी।