Bima Sugam: इंश्योरेंस सहूलियत के लिए बीमा सुगम ला रहा है इरडा, मसौदा जारी कर स्टेकहोल्डर्स से मांगी राय
बीमा सुगम प्लेटफार्म पर ही ग्राहक अपना क्लेम भी कर सकेंगे और क्लेम की प्रक्रिया कहां तक पहुंची जैसी सभी जानकारी ग्राहक ऑनलाइन देख सकेंगे। बीमा सुगम प्लेटफार्म पर किसी को कोई दिक्कत नहीं हो इसलिए इसे कंपनी के रूप में गठित किया जा रहा है। इसकी निगरानी के लिए एक चेयरमैन होगा और कुछ लोगों को प्रमुख प्रबंधक के रूप में नियुक्त किया जाएगा।
जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। इंश्योरेंस खरीदने वालों से लेकर बेचने वालों तक की सहूलियत के लिए भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण (इरडा) बीमा सुगम नामक इंश्योरेंस इलेक्ट्रॉनिक मार्केटप्लेस ला रहा है। इरडा ने बीमा सुगम की स्थापना के लिए मसौदा जारी कर दिया है और सभी स्टेकहोल्डर्स से आगामी चार मार्च तक राय देने के लिए कहा है।
एक ही प्लैटफॉर्म पर होंगे सभी स्टेकहोल्डर
इस मार्केटप्लेस में सभी प्रकार की इंश्योरेंस बेचने वाली कंपनी, इंटरमीडिएरिज और ग्राहक होंगे जहां ग्राहक या उपभोक्ता अपनी सुविधा के मुताबिक इंश्योरेंस की खरीदारी कर सकेंगे। सभी प्रकार के इंश्योरेंस की जानकारी उनके सामने होगी और बिना किसी शुल्क प्रदान किए वे किसी भी इंश्योरेंस को इस प्लेटफार्म से खरीद सकेंगे।