Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

IREDA IPO Open Today: निवेशकों के लिए खुल गया आईआरडीए का आईपीओ, जानिए प्राइस बैंड, लॉट साइज और अन्य डिटेल्स

IREDA IPO Open जब भी किसी कंपनी को बडे़ फंड की आवश्यकता होती है तो वह शेयर बाजार में लिस्ट होना पंसद करती है। शेयर मार्केट में लिस्ट होने के लिए कंपनी को पहले अपना आईपीओ लॉन्च करना होता है। आज सरकारी कंपनी IREDA का आईपीओ भी निवेशकों के लिए खुलेगा। अगर आप भी शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करते हैं तो जानिए इस आईपीओ का प्राइस बैंड और अन्य जानकारी।

By Priyanka KumariEdited By: Priyanka KumariUpdated: Tue, 21 Nov 2023 12:06 PM (IST)
Hero Image
निवेशकों के लिए खुल गया आईआरडीए का आईपीओ

बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। शेयर मार्केट में निवेश करने के लिए शेयर के साथ आईपीओ में भी इन्वेस्ट किया जा सकता है। शेयर बाजार में आईपीओ का सिलसिला अभी भी चालू है। आज सरकारी कंपनी IREDA का आईपीओ निवेशकों के लिए खुल गया है। यह आईपीओ 23 नवंबर 2023 (गुरुवार) तक ही है। इसका मतलब है कि आप इस आईपीओ में केवल 23 नवंबर 2023 तक ही इन्वेस्ट कर सकते हैं।

इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी (IREDA) का आईपीओ आज  खुल गया है। कंपनी इस आईपीओ से 2,150.21 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रहे हैं। IREDA के आईपीओ का प्राइस बैंड 30 रुपये से 32 रुपये निर्धारित किया गया है। आज सुबह 10.30 बजे तक कंपनी का आईपीओ 0.26 टाइम सब्सक्राइब हो गया था।

कंपनी ने एंकर निवेशकों से 643 करोड़ रुपये जुटाए हैं। बीएसई पर सोमवार देर रात अपलोड किए गए एक सर्कुलर के अनुसार, गोल्डमैन सैक्स, इंटीग्रेटेड कोर स्ट्रैटेजीज (एशिया), सोसाइटी जेनरल, जीएएम स्टार इमर्जिंग इक्विटी, बीएनपी पारिबा आर्बिट्रेज, कॉप्थॉल मॉरीशस और मून कैपिटल ट्रेडिंग एंकर निवेशकों में से हैं।

यह भी पढ़ें- Dynamic Mutual Fund भी निवेश का है अच्छा ऑप्शन, इसमें निवेश करते समय किन बातों का रखना चाहिए ध्यान

इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी का आईपीओ

कंपनी का आईपीओ 23 नवंबर 2023 तक निवेशकों के लिए खुलेगा। कंपनी के शेयर अगले कारोबारी हफ्ते में निवेशकों को अलॉट किया जाएगा। अगर आप कंपनी के आईपीओ में निवेश करने का सोच रहे हैं तो आप 14,720 रुपये तक ही निवेश कर सकते हैं। उम्मीद की जा रही है कि कंपनी के शेयर अगले महीने लिस्ट होंगे।

कई एक्सपर्ट इस आईपीओ को खरीदने की सलाह देते हैं। जानकारों का कहना है कि सस्ते वैल्यूएशन और एसेट क्वालिटी की वजह से निवेशकों को यह आईपीओ अवश्य खरीदना चाहिए। आपको बता दें कि इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी यानी आईआरडीए रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में ग्रोथ करने की स्थिति में है। पिछले कुछ सालों से कंपनी का नेट प्रॉफिट में बढ़ोतरी दर्ज हुई है। वहीं, एक्सपर्ट यह भी सलाह देते हैं कि निवेशकों को कई फैक्टर्स का भी ध्यान रखना चाहिए।

आईआरडीए आईपीओ के रिस्क फैक्टर्स

ऐसा माना जा रहा है कि आईआरडीए की एनपीए भी बढ़ सकती है। इसकी वजह है कि पिछले कुछ दिनों में कंपनी की क्रेडिट रेटिंग डाउनग्रेड चली गई है। ऐसे में अगर कंपनी का बिजनेस गिरता है तो निवेशकों को जोखिम का सामना करना पड़ सकता है। इसके अलावा भविष्य में कंपनी कै कैश फ्लो भी नेगेटिव जा सकता है।

यह भी पढ़ें- Credit Card या लिया है कोई लोन तो CIBIL Score खराब होने के इन पांच कारणों को ना करें नजरअंदाज, उठाना पड़ सकता है नुकसान