Bank FD vs NSC : NSC या 5 साल के लिए एफडी, टैक्स बचाने के लिए कौन सा है बेहतर विकल्प?
अगर आप मौजूदा वित्त वर्ष में टैक्स बचाने के लिए निवेश करना चाहते हैं तो आपके पास ज्यादा समय नहीं है। आपको 1 अप्रैल यानी नया वित्त वर्ष शुरू होने से पहले निवेश करके उसका प्रूफ दिखाना होगा तभी टैक्स छूट मिलेगी। अगर आपने अभी तक इन्वेस्टमेंट का प्लान नहीं किया है तो हम आपको टैक्स बचाने वाली कुछ योजनाओं के बारे में बता रहे हैं।
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। अब वित्त वर्ष 2023-24 खत्म होने में ज्यादा वक्त नहीं बचा है। अगर आप निवेश करके टैक्स बचाना चाहते हैं, तो आपको मार्च खत्म होने से पहले निवेश करना होगा, क्योंकि 1 अप्रैल से नया वित्त वर्ष शुरू हो जाएगा।
अगर आप भी निवेश करके टैक्स बचाना चाहते हैं, तो आपको दो शानदार स्कीमों के बारे में बता रहे हैं।
FD से पैसे बढ़ेंगे, टैक्स भी बचेगा
सभी बैंक अपने कस्टमर को टैक्स सेविंग FD (फिक्स्ड डिपॉजिट) का विकल्प देते हैं। इनमें सरकारी SBI से लेकर HDFC जैसे निजी बैंक भी शामिल हैं। इसमें बैंक और FD की अवधि के हिसाब से 6-8 फीसदी का ब्याज मिलता है। सबसे अधिक ब्याज 5 साल की FD पर मिलता है।इनकम टैक्स की धारा 80सी के तहत 5 साल की FD पर कस्टमर को सालाना डेढ़ लाख रुपये तक की छूट मिलती है। अगर आप सीनियर सिटीजन हैं, तो आपको FD पर अतिरिक्त ब्याज भी मिलता है। हालांकि, FD स्कीम में ब्याज वाली रकम पर इनकम टैक्स स्लैब के अनुसार TDS देना होता है।
नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (NSC)
NSC में निवेशकों को अच्छे रिटर्न के साथ टैक्स बेनिफिट्स भी मिलते हैं। यही वजह है कि टैक्स सेविंग ऑप्शन के तौर पर इसे लोग काफी पसंद करते हैं। NSC पर फिलहाल ब्याज दर 7.7 फीसदी है। इसमें चकवृद्धि ब्याज मिलता है यानी हर ब्याज वाली रकम भी मूलधन में जुड़ जाती है और फिर उस भी ब्याज मिलता है। इसमें निवेश 5 साल बाद मैच्योर होता है।FD बेहतर है या NSC?
यह काफी हद तक आपकी सहूलियत पर निर्भर करता है। दोनों निवेश के सुरक्षित विकल्प हैं। दोनों ही निवेश के जरिए टैक्स बचाने की सुविधा देते हैं। ऐसे में आप ब्याज दर के हिसाब से निवेश का फैसला कर सकते हैं।अगर आप सीनियर सिटीजन हैं, तो आपको FD पर ज्यादा ब्याज मिल सकता है। लेकिन, अगर आप सामान्य नागरिक हैं, तो आपके लिए NSC की ब्याज दर बेस्ट हो सकती है।
यह भी पढ़ें : Gold Loan: गोल्ड लोन लेने जा रहे हैं, तो इन बातों का रखें ध्यान, बाद में नहीं होगी कोई परेशानी