Bitcoin Price: बिटकॉइन में फिर आया बंपर उछाल, साल भर में 200 प्रतिशत बढ़ा भाव, जानिए और कितना बढ़ेंगी कीमतें
नवंबर में रिकॉर्ड हाई लेवल पर पहुंचने के बाद बिटकॉइन की कीमतों में गिरावट आनी शुरू हुई। दुनियाभर में इसे लेकर नियम सख्त होने लगे। भारत में भी 2022 के आम बजट में क्रिप्टो ट्रेडिंग से होने वाले लाभ पर 30 प्रतिशत टैक्स लगा दिया गया था। इन सबके चलते क्रिप्टोकरेंसी मार्केट एकदम से डाउन हो गया। लेकिन अब निवेशक फिर से इस डिजिटल एसेट का रुख कर रहे हैं।
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। दुनिया की सबसे मशहूर और बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन (Cryptocurrency Bitcoin) का जादू एक बार फिर लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। पिछले काफी समय से बिटकॉइन की कीमत ढलान पर थी। लेकिन, हाल के दिनों में इसमें काफी तेजी नजर आ रही है।
सोमवार को तो ट्रेड के दौरान बिटकॉइन 68,791 डॉलर के स्तर पर पहुंच गई थी। यह उसके ऑल टाइम हाई रिकॉर्ड के करीब है, जो उसने 10 नवंबर 2021 को बनाया था।
उस समय बिटकॉइन की कीमत 68,789 डॉलर थी। लेकिन, उसके बाद बिटकॉइन का बुरा दौर शुरू हुआ। रेगुलेटरी अनिश्चितताओं के चलते इसकी प्राइस में लगातार गिरावट आई। जुलाई 2022 में तो बिटकॉइन की कीमत घटकर 20,547.81 डॉलर तक आ गई।
इसी साल जनवरी की बात करें, तो बिटकॉइन की कीमत 42,034 डॉलर थी। लेकिन, सिर्फ पांच दिनों में इसमें करीब 20 प्रतिशत का उछाल आया और यह 60 हजार डॉलर के स्तर तक पहुंच गई। तभी से यह लगातार उसी स्तर के आसपास बना हुआ है।
हालांकि, मंगलवार को मुनाफावसूली के चलते इसमें गिरावट आई और यह 0.68 प्रतिशत फिसलकर 67,876.60 डॉलर (55,07,277.98 रुपये) पर आ गया।
क्यों चढ़ रहे बिटकॉइन के दाम?
पिछले कुछ समय में अमेरिका में कई बिटकॉइन ETFको मंजूरी मिली है। इससे बिटकॉइन की कीमतों को पंख लग गए हैं। रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध जैसे जियो-पॉलिटिकल वजहों से निवेशक अपने पोर्टफोलियो में विविधता लाना चाहते हैं, ताकि जोखिम कम हो सके। ऐसे में उन्हें गोल्ड के विकल्प के तौर पर बिटकॉइन जैसे डिजिटल इन्वेस्टमेंट का रुख कर रहे हैं।