RBI के बैन के बाद क्या Paytm Money से किया आपका निवेश है सुरक्षित? जानिए कंपनी ने क्या कहा
RBI Action On Paytm भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने जब से पेटीएम पेमेंट्स बैंक (Payment Payments Bank) को बैन करने का फैसला लिया है। उसके बाद पेटीएम मनी (Paytm Money) को लेकर निवेशक के बीच काफी चिंता का माहौल है। सोशल मीडिया पर भी पेटीएम से संबंधित कई पोस्ट वायरल हो रही है। इन पोस्ट को लेकर जानें पेटीएम ने क्या जवाब दिया है।
पेटीएम मनी के निवेशकों के लिए मुख्य बातें
- पेटीएम मनी लिमिटेड सेबी द्वारा विनियमित किया जाता है। कंपनी सभी नियमों और नीतियों को फॉलो करती है।
- पेटीएम मनी में निवेशकों की इक्विटी, बांड, ईटीएफ सभी डीमैट अकाउंट में सिक्योर है।
- पेटीएम मनी के निवेशक म्यूचुअल फंड/एसआईपी निवेश या रिडीम कर सकते हैं।
- पेटीएम मनी के ट्रेडिंग अकाउंट सेबी नियमों के अनुसार बीएसई के इंडियन क्लियरिंग कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आईसीसीएल) को अप-स्ट्रीम किया जाता है। ऐसे इनमें निवेशक की राशि पूरी तरह से सुरक्षित है।
पेटीएम पेमेंट्स बैंक के निवेशकों को क्या होगा
Your investments with @PaytmMoney are safe. The recent directives on our associate bank do not affect Paytm Money’s operations pic.twitter.com/Y1mJASeV4x
— Paytm (@Paytm) February 1, 2024
Your Paytm Gold Investments are completely safe and protected with MMTC-PAMP. This has no relation to the recent directives from RBI on Paytm Payments Bank pic.twitter.com/s9NYzQ6PYB
— Paytm (@Paytm) February 1, 2024
"Your favourite #Paytm app is working & will keep working beyond 29th Feb, 2024 as well," tweets our Founder and CEO @vijayshekhar. Read here! #PaytmKaro pic.twitter.com/CDcTyVuQGg
— Paytm (@Paytm) February 2, 2024