Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

TCS Q4 Results: सालाना आधार पर 9 प्रतिशत बढ़ा TCS का मुनाफा, डिविडेंड का भी किया एलान, जानें शेयरों का हाल

देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टाटा कंस्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही के नतीजों (TCS Q4 Results) का एलान कर दिया है। कंपनी के नेट प्रॉफिट में सालाना आधार पर 9 प्रतिशत का उछाल आया है। बोर्ड ने 28 रुपये प्रतिशत शेयर के हिसाब से फाइनल डिविडेंड (dividend) की भी सिफारिश की है। टीसीएस का शेयर आज 0.48 प्रतिशत बढ़कर 4003.80 रुपये पर बंद हुआ।

By Suneel Kumar Edited By: Suneel Kumar Updated: Fri, 12 Apr 2024 04:25 PM (IST)
Hero Image
TCS के बोर्ड ने 28 रुपये प्रतिशत शेयर के हिसाब से डिविडेंड की सिफारिश की है।

बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टाटा कंस्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही के नतीजों (TCS Q4 Results) का एलान कर दिया है। कंपनी के नेट प्रॉफिट में सालाना आधार पर 9 प्रतिशत का उछाल आया है।

TCS का तिमाही आधार पर कंसोलिडेटेड प्रॉफिट 11,058 करोड़ रुपये से बढ़कर 12,434 करोड़ रुपये हो गया। वहीं, ऑपरेशन से रेवेन्यू की बात करें, तो सालाना आधार पर इसमें 3.5 प्रतिशत का उछाल आया है।

टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के इंडियन बिजनेस की ग्रोथ 37.9 और ब्रिटिश बिजनेस की 6.2 प्रतिशत रही। चौथी तिमाही में कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन 26 प्रतिशत रहा। इसमें सालाना आधार पर 150 बेसिस प्वॉइंट की बढ़ोतरी हुई।

कितना डिविडेंड देगी कंपनी?

TCS के बोर्ड ने 28 रुपये प्रतिशत शेयर के हिसाब से वित्त वर्ष 2023-24 के लिए फाइनल डिविडेंड (dividend) का भी एलान किया है। 1 रुपये के फेस वैल्यू पर 2,800 फीसदी यानी प्रति शेयर 28 रुपए के फाइनल डिविडेंड मिलेगा।

इससे पहले TCS ने 18 रुपये का स्पेशल और 9 रुपये का अंतरिम डिविडेंड दिया था। पिछले साल नवंबर में बायबैक का किया गया था। पूरे वित्त वर्ष में TCS ने 46,223 करोड़ रुपये शेयर बायबैक और डिविडेंड के रूप में बाटे हैं।

अपने प्रदर्शन पर क्या TCS ने?

TCS ने वित्त वर्ष 2023-24 को कंपनी के लिए शानदार बताया। कंपनी ने कहा कि उसका मार्जिन मजबूत है और उसे रिकॉर्ड ऑर्डर भी मिले। पिछले वित्त वर्ष में को कुल 42.7 अरब डॉलर का ऑर्डर मिला। इसमें से 13.2 अरब डॉलर का ऑर्डर चौथी तिमाही में आया।

TCS के शेयरों का हाल

TCS का शेयर आज 0.48 प्रतिशत बढ़कर 4,003.80 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी ने पिछले 6 महीने में 12 प्रतिशत और एक साल में 25 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न दिया है। Q4 रिजल्ट के एलान से पहले ही मार्केट एक्सपर्ट TCS का प्रदर्शन रहने की उम्मीद जता रहे थे। कई ब्रोकरेज ने TCS के लिए टारगेट प्राइस भी बढ़ा दिया था। अब अच्छे नतीजों के बाद निवेशक TCS के शेयरों की खरीदारी बढ़ा सकते हैं।