Move to Jagran APP

विप्रो ने हासिल किया अबतक का सबसे बड़ा कॉन्ट्रैक्ट

विप्रो ने कहा कि उसे करार की अवधि में 1.5 अरब से 1.6 अरब डॉलर के लगभग राजस्व हासिल होगा

By Surbhi JainEdited By: Updated: Mon, 03 Sep 2018 10:37 AM (IST)
Hero Image
विप्रो ने हासिल किया अबतक का सबसे बड़ा कॉन्ट्रैक्ट
नई दिल्ली (बिजनेस डेस्क)। आइटी सेक्टर की दिग्गज भारतीय कंपनी विप्रो लिमिटेड ने अपना अब तक का सबसे बड़ा कॉन्ट्रैक्ट हासिल किया है। अमेरिकी कंपनी एलाइट सॉल्यूशंस एलएलसी से डिजिटल सर्विसेज के लिए विप्रो ने 1.5 अरब डॉलर (करीब 10,650 करोड़ रुपये) का 10 साल का कॉन्ट्रैक्ट हासिल किया है।

विप्रो ने रविवार को यह जानकारी दी है। भारत की सबसे बड़ी आइटी कंपनियों में शुमार विप्रो ने कहा कि उसे करार की अवधि में 1.5 अरब से 1.6 अरब डॉलर के लगभग राजस्व हासिल होगा। इस करार के तहत विप्रो अमेरिकी कंपनी को स्वास्थ्य, मानव संसाधन और वित्तीय सेवा से जुड़े समाधान मुहैया कराएगी।

विप्रो ने जुलाई में एलाइट सॉल्यूशंस की भारतीय शाखा एलाइट एचआर सर्विसेज इंडिया को 11.7 करोड़ डॉलर (करीब 830 करोड़ रुपये) में खरीदने का सौदा किया था। रविवार को बीएसई फाइलिंग में कंपनी ने बताया कि यह सौदा 31 अगस्त को पूरा हो गया। बेहतर उम्मीद और डॉलर के मुकाबले रुपये में गिरावट का लाभ मिलने के कारण कंपनी के शेयर भी बढ़त में चल रहे हैं।

शुक्रवार को विप्रो के शेयर 0.94 फीसद की बढ़त लेकर 301.65 रुपये पर बंद हुए थे। दिन के कारोबार में कंपनी ने सात महीने का सर्वोच्च 306.50 रुपये प्रति शेयर का स्तर छू लिया था।

कैसा है बीएसई पर विप्रो का प्रदर्शन-

करीब 10.30 बजे बीएसई पर विप्रो लिमिटेड का शेयर 4.57 फीसद की बढ़त के साथ 315.45 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसका दिन का उच्चतम 328 और निम्नतम 314.40 का स्तर रहा है। वहीं 52 हफ्तों का उच्चतम 334.75 का स्तर और निम्नतम 253.50 का स्तर रहा है।