ITC Share: ब्लॉक डील के ऐलान के बाद आईटीसी के शेयरों में उछाल, कंपनी का एम-कैप इतने करोड़ रुपये बढ़ा
ITC Share Update आज शेयर बाजार के दोनों इंडेक्स यानी सेंसेक्स और निफ्टी में आईटीसी के शेयर में शानदार तेजी देखने को मिल रही है। सुबह के कारोबार में कंपनी के शेयर 9 फीसदी तक चढ़ गए थे। हालांकि खबर लिखते वक्त कंपनी के स्टॉक में 6 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। बीते दिन कंपनी ने बताया कि उनके प्रमुख शेयरधारक BAT अपनी हिस्सेदारी बेच सकता है।
पीटीआई, नई दिल्ली। आज शेयर बाजार हरे निशान पर कारोबार कर रहा है। बाजार के दोनों सूचकांक में आईटीसी (ITC) के शेयरों में तेजी देखने को मिली है। आज आईटीसी के शेयरों में शानदार तेजी देखने को मिली है।
आज आईटीसी के शेयर लगभग 9 फीसदी चढ़ गए। स्टॉक में आई तेजी के बाद कंपनी के बाजार मूल्यांकन में 32,127.11 करोड़ रुपये जुड़ गए। बीएसई पर कंपनी के स्टॉक 8.59 फीसदी बढ़कर 439 रुपये पर पहुंच गया। वहीं, एनएसई पर कंपनी के शेयर 8.29 फीसदी उछलकर 438 रुपये पर पहुंच गए।
आज सुबह के कारोबार में कंपनी का एमकैप 32,127.11 करोड़ रुपये बढ़कर 5,36,453.59 रुपये हो गया।
खबर लिखते वक्त आईटीसी के शेयर 6.09 फीसदी की तेजी के साथ 429.10 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा है। कंपनी के स्टॉक बीएसई और एनएसई पर टॉप गेनर है।यह भी पढ़ें- Plug and Play Scheme: कम किराए पर मिल रही जमीन और बिजली-पानी की सुविधा, सरकार उद्यमियों को दे रही है ये खास मौका