ITC Share Price: दिसंबर तिमाही के नतीजों ने आईटीसी के शेयर में भरा जोश, 52 हफ्तों के उच्चतम स्तर पर पहुंचा
ITC EX Dividend Date 2023 आईटीसी के शेयर में दिसंबर तिमाही के नतीजों के बाद तेजी देखी जा रही है। तीसरी तिमाही में दिग्गज एफएमजीसी कंपनी को 5000 करोड़ से अधिक का मुनाफा हुआ है। (जागरण फाइल फोटो)
By Abhinav ShalyaEdited By: Abhinav ShalyaUpdated: Mon, 06 Feb 2023 12:59 PM (IST)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। ITC Share Price: देश की दिग्गज एफएमसीजी कंपनी आईटीसी लिमिटेड के शेयर में सोमवार के कारोबारी सत्र में तेजी देखने को मिल रही है। कंपनी के शेयर में ये तेजी दिसंबर तिमाही के नतीजों के बाद आई है, जिसमें कंपनी का मुनाफा 23.09 प्रतिशत बढ़कर 5,070.09 करोड़ पर पहुंच गया है।
आईटीसी का शेयर 382.50 के स्तर पर खुला था, जिसके बाद शेयर ने 388.20 के उच्चतम स्तर को छुआ और यह शेयर का 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर था। खबर लिखे जाने तक, एनएसपी पर कंपनी का शेयर एक प्रतिशत या 3.80 रुपये प्रति शेयर बढ़कर 384.50 रुपये पर कारोबार कर रहा था।
कंपनी का मुनाफा 5,000 करोड़ के पार
आईटीसी ने शुक्रवार को दिसंबर तिमाही के नतीजे पेश किए थे, जिसमें कंपनी का शुद्ध मुनाफा कंसोलिडेटेड आधार पर 5,070.09 करोड़ रुपये रहा था। पिछले साल समान अवधि में अक्टूबर- दिसंबर के बीच कंपनी ने 4,118.80 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा दर्ज किया था।
दिसंबर तिमाही में कंपनी की आय 3.56 प्रतिशत बढ़कर 19,020.65 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है, जो कि पिछली साल में समान तिमाही में 18,365.80 करोड़ रुपये पर थी। इस दौरान कंपनी का खर्च 3.29 प्रतिशत घटकर 12,772.27 करोड़ रुपये हो गया है, जोकि पिछले साल दिसंबर तिमाही में 13,207.28 करोड़ रुपये था।