ITR 2024: Share Market से कमा रहे हैं पैसा! कमाई पर कैसे लगता है टैक्स; समझें पूरा गणित
शेयर मार्केट से कमाई कर रहे हैं तो इस कमाई पर लगने वाले इनकम टैक्स की जानकारी होना भी जरूरी है। इस कमाई को कैपिटल गेन से होने वाली इनकम माना जाएगा या इसे अन्य सोर्स से होने वाली आय में रखा जाएगा। शेयर खरीदने या बेचने से कमाया गया पैसा कैपिटल गेन माना जाता है वहीं डिविडेंड से हुई कमाई को अन्य सोर्स माना जाता है।
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। इनकम टैक्स को लेकर समझने की जरूरत है कि नियमों के मुताबिक, किसी भी व्यक्ति की कमाई 5 कैटेगरी में बांटी जाती है। इन पांच कैटेगरी में सैलरी से होने वाली इनकम, हाउस प्रॉपर्टी से होने वाली इनकम, बिजनेस या प्रोफेशन से होने वाली इनकम, कैपिटल गेन से इनकम और अन्य सोर्स से होने वाली इनकम को शामिल किया जाता है।
शेयर बाजार की कमाई किस कैटेगरी में आएगी
अब सवाल ये है कि शेयर बाजार से होने वाली इनकम को इन पांच में से किस कैटेगरी में रखा जाएगा। यहां समझने की जरूरत है कि शेयर बाजार से होने वाली कमाई को दो कैटेगरी में शामिल किया जाता है।
इस कमाई को कैपिटल गेन से होने वाली इनकम माना जाएगा या इसे अन्य सोर्स से होने वाली आय में रखा जाएगा। शेयर खरीदने या बेचने से कमाया गया पैसा कैपिटल गेन माना जाता है, वहीं डिविडेंड से हुई कमाई को अन्य सोर्स माना जाता है।
कितने तरह का होता है कैपिटल गेन
कैपिटल गेन दो तरह का होता है। पहला लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन और दूसरा शॉर्ट टर्म कैपिटल गेन।