31 मार्च से पहले-पहले पैसों से जुड़े ये काम जरूर कर लें, वरना पछताना पड़ेगा!
विलंबित या संशोधित आयकर रिटर्न (ITR) फाइलिंग पैन-आधार लिंक बैंक खाता KYC डीमैट और ट्रेडिंग खाते का KYC जैसे कामों की समय सीमा 31 मार्च 2022 को खत्म होने वाली है। ऐसे में अगर आपने अभी तक यह काम नहीं किए हैं तो जल्द से जल्द कर लें।
By Lakshya KumarEdited By: Updated: Tue, 29 Mar 2022 01:19 PM (IST)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। चालू वित्त वर्ष खत्म होने वाला है। इसके साथ ही, पैसों से जुड़े कई महत्वपूर्ण कामों को करना जरूरी है। इनमें विलंबित या संशोधित आयकर रिटर्न (ITR) फाइलिंग, पैन-आधार लिंक, बैंक खाता KYC, डीमैट और ट्रेडिंग खाते का KYC शामिल हैं। इन कामों की समय सीमा 31 मार्च को खत्म होने वाली है। इससे पहले-पहले इन कामों को पूरा जरूर कर लें।
विलंबित या संशोधित आईटीआर फाइलिंग
विलंबित आयकर रिटर्न या AY2021-22 के लिए ITR दाखिल करने की समय सीमा 31 मार्च 2022 है। इसी तरह, वित्त वर्ष 2020-21 के लिए विलंबित या संशोधित आईटीआर दाखिल करने की अंतिम तिथि 31 मार्च 2021 है।
पैन-आधार लिंकआधार कार्ड और पैन कार्ड को लिंक करने की अंतिम तिथि 31 मार्च 2022 है। अगर आप अपने पैन को आधार कार्ड से लिंक करने में विफल रहते हैं, तो उस स्थिति में आपका पैन कार्ड निष्क्रिय या अमान्य हो जाएगा। अमान्य पैन कार्ड के इस्तेमाल करने के मामले में 10,000 रुपये का जुर्माना लग सकता है।
बैंक खाते का केवाईसी अपडेटभारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बैंक खाते केवाईसी अपडेट करने की अंतिम तिथि को 31 दिसंबर 2021 से बढ़ाकर 31 मार्च 2022 कर दिया था। इस प्रकार, बैंक खाताधारकों को 31 मार्च 2022 तक अपनी केवाईसी अपडेट करा लेनी चाहिए, अन्यथा बैंक खाता फ्रीज हो सकता है।डीमैट और ट्रेडिंग खाते का केवाईसीअप्रैल 2021 में जारी सेबी के परिपत्र के अनुसार, NSDL और CDSL को यह सुनिश्चित करना आवश्यक है कि नाम, पता, पैन, वैध मोबाइल नंबर, वैध ई-मेल आईडी और इनकम रेंज, मौजूदा डीमैट और ट्रेडिंग खातों में अपडेट की गई हो। डीमैट और ट्रेडिंग खाते के केवाईसी की समय सीमा भी 31 मार्च 2022 है।
छोटी बचत योजना को बैंक खाते/डाकघर बचत से जोड़नाडाक विभाग ने हाल ही में एक सर्कुलर जारी किया था कि एमआईएस/एससीएसएस/टीडी खातों पर ब्याज 1 अप्रैल 2022 से केवल खाताधारक के पीओ बचत खाते या बैंक खाते में जमा किया जाएगा। इसीलिए, छोटी बचत योजनाओं को बैंक खाते/डाकघर बचत खाते से जोड़ना अनिवार्य है।